Corona Update: कोरोना की दहशत के बीच आई राहत की खबर, 7 दिनों में इतने प्रतिशत घट गया पॉजिटिविटी रेट…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों से लगातार दहशत फैलाने वाली खबरें सामने आ रही थीं। हर रोज बढ़ते मरीजों की संख्या से लोगों में कोरोना को लेकर डर बढ़ता जा रहा है। अब इन सब के बीच एक राहत की खबर आई है। अब मप्र में पिछले सात दिनों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट डेढ़ प्रतिशत तक घट गया है। पिछले दिनों से लगातार आ रही भयावह खबरों के बाद यह राहत की खबर आई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो रहे हैं।
पिछले दिनों कोरोना महामारी के कारण बढ़ी बेड की किल्लत के बाद अब कई सरकारी अस्पतालों में दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों के लिए ओपीडी और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा के बाद अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अस्पतालों में भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी की दर 25 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई थी। अब मंगलवार को यह दर घटकर 22.6 प्रतिशत रही। 23 अप्रैल को रोज संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या की तुलना में ठीक होने वालों का प्रतिशत 80.41 था जो मंगलवार को बढ़कर 81. 04% हो गया है। इसी तरह 22 अप्रैल को संक्रमण की दर 24.2 थी जो घटकर अब 22.6 हो गई। लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद अब एक राहत की खबर आई है।
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू…
इसके साथ ही प्रदेश के कई अस्पतालों में ओपीडी सुविधाओं को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। राजधानी के सरकारी अस्पताल हमीदिया, जेपी और BMHRC में ओपीडी एक बार फिर शुरू कर दी गई है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थय विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को इंदौर में 1837 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7 लोगों ने यहां कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। वहीं राजधानी में 1836 नए केस सामने आए हैं और 9 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।
इसका साथ ग्वालियर में भी संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां मंगलवार को 1198 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ 8 लोगों ने इस महामारी के दंश से दम तोड़ा है। जबलपुर में 799 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 7 लोग इस महामारी का शिकार होकर काल के गाल में समाए हैं। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कुल 13417 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 98 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि मंगलवार को 11577 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। यह मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।