Ranchi Airport Bomb Rumors: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कुछ देर पहले खबर आ रही थी कि, झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर बम (Bomb) है जिसकी जांच होने पर अफवाह साबित हुई है।
खबर सुनते ही मची अफरा-तफरी
आपको बताते चलें कि, बताते चलें कि, पहले किसी के फोन कर बम होने की सूचना दी थी, जिसके बाद एयरपोर्ट (Airport) पर अफरा-तफरी मच गई थी। जिसे लेकर रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि, रांची हवाई अड्डे पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात का फोन आया। पूरी सुरक्षा जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल अफवाह साबित हुई है।
देशभर में पहले नंबर पर है एयरपोर्ट
आपको बताते चलें कि, इस एयरपोर्ट का नाम ग्राहक संतुष्टि सर्वे में देशभर में पहले स्थान पर आता है जहां पर सर्वे में 5 प्वाइंट स्केल पर रांची एयरपोर्ट ने 4.99 अंक हासिल किए. ये सर्वे जनवरी 2022 से जून तक के बीच पहले राउंड के लिए किया गया था. इस सर्वे में देश भर के 55 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था जिसमें रांची का नाम अव्वल आया है।