Citroen Basalt Series: फ्रांस की एक बड़ी कार बनाने वाली कंपनी सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने वाली बेसाल्ट SUV का सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
इस गाड़ी को तमिलनाडु के तिरुवल्लुर प्लांट में C3 एयरक्रॉस SUV के साथ बनाया जा रहा है। जहां सिट्रॉन C3 हैचबैक और eC3 का भी निर्माण किया जाता है।
Citroen Basalt Series: फ्रांस की कार कंपनी भारत में मचाएगी तहलका, 8 लाख से होगी SUV की कीमत, TATA कर्व को देगी टक्कर!#Citroen #Basalt #CitroenBasalt #CitroenBasaltSeries #Tata @CitroenIndia
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/dlkmhe5ADX pic.twitter.com/FfEtnoRzA0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 15, 2024
कंपनी ने मार्च में ही इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था। इसे भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों की मार्केट के लिए बनाया जा रहा है।
मीडिया रिर्पोट की मानें तो यह आने वाली Citroen की कार आगामी टाटा कर्व को टक्कर दे सकती है।
Citroen SUV का खास हैं इंटीरियर और फीचर
Citroen ने बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट मॉडल का इंटीरियर रिवील नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि कार का इंटीरियर C3 एयरक्रॉस की तरह हो सकता है।
अनुमान है कि बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इसमें C3 एयरक्रॉस SUV वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है।
सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Citroen Basalt का कैसा है एक्सटीरियर
इस SUV-कूपे में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप, ग्रिल के नीचे और एयर डैम पर हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ चौकोर इंसर्ट नजर आता है।
इसके साथ ही इसमें ब्लैक-आउट ORVMs, फ्लैप-टाइप डोर हैंडल और C-पिलर पर नारंगी रंग के इंसर्ट के साथ प्लास्टिक एक्सटेंशन मिलता है।
पीछे की तरफ, रैपराउंड LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और ढलान वाली छत मिलेगी। मीडिया रिर्पोट की मानें तो कार का लुक काफी अट्रैक्टिव बताया जा रहा है।
इंजन में क्या है खास
Citroen Basalt विजन में परफॉर्मेंस के लिए C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110PS की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
कब और किस कीमत पर होगी लॉन्च
सबसे Citroen C3X नाम से पॉपुलर इस कार को भारत में जुलाई 2024 के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
भारत के बाद इस कार को साउथ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से शुरू हो सकती है।