नव विवाहित जोड़े ने खुदकुशी की कोशिश की, महिला की मौत

मुजफ्फरनगर, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सुहेली गांव में रविवार को पति-पत्नी ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिस वजह से महिला की मौत हो गई जबकि व्यक्ति का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुरकाजी के थानेदार जुतेंद्र यादव ने बताया कि शक है कि यह खुदकुशी का मामला हो सकता है और पुलिस उन कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिनकी वजह से नव विवाहित जोड़े ने यह कदम उठाया है।
उन्होंने बताया कि 26 वर्षीय हीरा का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है जबकि अमनदीप कौर (24) को मृत घोषित कर दिया गया है।
यादव ने बताया कि कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों ने एक महीने पहले ही शादी की थी।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश