इंदौर। जिले मेें भी कोरोना के चलते प्रशासन ने कई आयोजनों पर रोक लगा रखी है। इस लिए इस बार नए साल New Year Party 2021 के जश्न में थोड़ी खलल जरूर पैदा होने वाली है।
पब, बार, रेस्टोरेंट में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा। वहीं, गार्डन, किसी भी खुली जगह पर कोई आयोजन नहीं होगा। न कहीं, डांस होगा, ना ही कोई बाहरी कलाकार अपनी अदा बिखेर पाएगा और समय-सीमा का भी ध्यान रखना होगा। नाइट पार्टी आयोजित नहीं की जा सकेंगी।
पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा
सबसे बड़ी बात यह है कि कहीं पर भी एंट्री फीस वाली एंट्री नहीं होगी। प्रशासन ने इसको लेकर गाइड लाइन भी जारी कर दी है। किसी भी जगह बार लाइसेंस शर्तों के तहत 21 साल से कम उम्र के युवाओं को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं पुलिस 31 दिसंबर को खासतौर पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर चेकिंग करेगी। शहर के अलग-अलग हिस्सों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।
भोपाल में कई विषयों पर लिए निर्णय
उधर भोपाल मेें सोमवार को मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में हुई जिलस्तरीय आपका प्रबंधन की मंत्रालय में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआइजी इरशाद वली, निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें न्यू ईयर, सहित कई विषयों पर निर्णय लिए गये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस साल नए साल के जश्न में बाहर से सेलिब्रिटी नहीं बुलाए जाएंगे। रेस्टोरंट, होटल, गार्डन समेत अन्य आयोजन स्थलों पर क्षमता से 50% लोग ही शामिल हो पाएंगे। इनके अलावा सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी होगा हालांकि हर जगह निगरानी के लिए पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर दौरा करेंगे और निर्देशों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।