New Year In MP: नए साल में मध्यप्रदेश के टूरिज्म की बात की जाए तो लोगों ने पहले से ही तैयारियां कर ली है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी से लेकर धार्मिक स्थल उज्जैन के होटल्स पहले से ही लगभग बुक हो चुके है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 6 नेशनल टाइगर रिजर्व के होटल्स और रिसॉर्ट में भी लगभग रूम बुक है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टूरिज्म स्थलों के होटल्स और रिसॉर्ट 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक फुल हैं। यहां दो माह पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
बता दें कि नए साल के मौके पर प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉटों पर काफी रौनक देखने को मिलती है। जिसमें लोग हिल स्टेशन पचमढ़ी से लेकर टाइगर रिजर्व का दिदार करने आते है। वहीं धार्मिक स्थान की बात करें तो लोग ओरछा, चित्रकूट, सलकनपुर, ओंकारेश्वर और उज्जैन दर्शन करने आते है। इस न्यू इयर को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि उस बार महाकाल लोक बन जाने के कारण धार्मिक स्थलों में उज्जैन बाजी मार रहा है।
एक अधिकारी के मुताबिक, श्री महाकाल लोक बनने के बाद यहां रोजाना आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुना बढ़कर 50 हजार तक पहुंच गई है। वहीं 1 और 2 जनवरी को ढाई लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है। इस अवधि के लिए विशेष इंतजाम किए जाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि उज्जैन में पर्यटन निगम के 3 सरकारी होटल क्षिप्रा, अवंतिका और उज्जैनी में 107 रुम्स है। इनमें से 98 फीसदी रूम बुक हो चुके हैं। निजी होटल्स ने अभी से इस अवधि के लिए ‘नो रूम’ के बोर्ड टांग दिए हैं।