नए साल का स्‍वागत: बम्‍लेश्‍वरी मंदिर में उमड़ी भक्‍तों की भीड़, दंतेश्‍वरी में लगा तांता; रात को पहुंच गए थे श्रद्धालु

New Year Welcome 2025: नए साल का स्‍वागत: बम्‍लेश्‍वरी मंदिर में उमड़ी भक्‍तों की भीड़, दंतेश्‍वरी में लगा तांता; जहां से भक्‍त अपने नए साल का स्‍वागत कर रहे हैं।

New Year Welcome 2025 / New Year Celebration 2025

New Year Welcome 2025

New Year Welcome 2025: छत्‍तीसगढ़ में लोग नए साल 2025 का स्‍वागत अलग ही अंदाज में कर रहे हैं। वहीं लाखों की संख्‍या में लोग नए साल की शुरुआत मंदिर में भगवान के दर्शन कर करना चाहते हैं। इसी के चलते प्रदेश के प्रमुख बड़े मंदिरों में भक्‍तों की भीड़ उमड़ रही है।

प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर बम्‍लेश्‍वरी में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जहां दर्शन (New Year Welcome 2025) के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं। यहां पर लोग बीती रात से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। इसके अलावा दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में भी भक्‍तों की भीड़ उमड़ी है। जहां लोग छत्‍तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्‍यों से भी पहुंचे हैं। जहां से भक्‍त अपने नए साल का स्‍वागत कर रहे हैं।

बम्‍लेश्‍वरी मंदिर में भक्‍तों की उमड़ी भीड़ 

Dongargarh Bamleshwari Temple

नए साल पर मां दंतेश्‍वरी मंदिर में उमड़ी भक्‍तों की भीड़ 

Maa Danteshwari Temple Dantewada

रायपुर के शिव मंदिर में उमड़ी भक्‍तों की भीड़ 

Raipur Shivmandir

राजनांदगांव पाताल भैरवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्‍त 

Crowd is also gathering in Patal Bhairavi temple in the new year

ये खबर भी पढ़ें: नए साल पर पहले दिन बड़ी खुशखबरी, 14 रुपए घट गए क​मर्शियल सिलेंडर के दाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article