भोपाल: इस साल सभी त्योहारों, शादियों, पार्टियों को कोरोना के साये में मनाया गया और अब जब आखिरकार साल की विदाई का वक्त है तो इस पर भी लोगों को गाइडलाइन्स का इंतजार है। दरअसल, राजधानी में नए साल के पहले यानी 31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों और जश्न को लेकर जिला प्रशासन गाइडलाइन जारी करेगा, इसके बाद ही पता चलेगा की नए साल के जश्न पर आप कितने बजे तक पार्टियां कर सकेंगे।
डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद जिला प्रशासन विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा, ताकि नए साल की पूर्व संध्या और रात को शहरवासी कैसे और कितने बजे इंजॉय कर सकेंगे। हालांकि कोरोना के कारण विधानसभा सत्र भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं, प्रशासन की सख्ती अब भी जारी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया जश्न सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर आज गाइडलाइन जारी होगी।
दरअसल, राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में अब भी कोरोना संक्रमण के कारण लगातार मरीज मिल रहे हैं। नए साल में शहर के विभिन्न होटलों, रेस्तरां, पब, गार्डन सहित अन्य संचालकों को लेकर इस संबंध में गाइडलाइन प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपना काम आसानी से कर सकें।
ग्वालियर में रात 12 बजे तक मना सकेंगे न्यू ईयर पार्टी ( New Year Party )
कर्फ्यू हटने के बाद नए साल के जश्न पर मंडरा रहे बादल अब छटने लगे हैं। शहर के लोग होटल व क्लब में रात 12 बजे तक पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न मना सकते हैं। बस कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन आयोजक को कराना होगा। साथ ही हॉल या गार्डन की क्षमता से 50 फीसदी ही लोग पार्टी में शामिल हो सकेंगे।
जिला प्रशासन का कहना है कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए सादगी से रात 12 बजे तक पार्टी करने में कोई परेशानी नहीं है। इसके लिए सोमवार को वर्किंग कमेटी की बैठक है। उसके बाद आदेश जारी कर दिए जाएंगे।