New Year Bhopal Bidla Mandir : नए साल पर पूरे दिन कर सकेंगे बिड़ला मंदिर के दर्शन

भोपाल। नए साल पर अरेरा पहाड़ी स्थित बिड़ला मंदिर New Year Bhopal Bidla Mandir शनिवार को भक्तों के लिए पूरे दिन खुला रहेगा। जिसमें भक्त सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित केके पाण्डेय के अनुसार मंदिर में श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के दर्शन कर सके इसके लिए प्रशासन द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए दर्शन की व्यवस्था कराई गई है।
इन मंदिरों में भी लगेगा भक्तों का तांता —
नए साल पर सभी लोग दिन की शुुरुआत भगवान के दर्शनों के साथ करते हैं। मंदिरों में पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं की जानकारी के लिए बाहर बोर्ड पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करने संबंधी जानकारी चस्पा कर दी गई है। शहर के बड़वाले महादेव मंदिर, साउथ टीटी नगर स्थित माता मंदिर, गुफा मंदिर, भोजपुर स्थित महादेव मंदिर, कंकाली देवी मंदिर, सलकनपुर स्थित देवी मंदिर, सोमवारा स्थित मां भवानी मंदिर आदि स्थानों पर भारी मात्रा में श्रृद्धालुओं के पहुुंचने की उम्मीद है।