/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-03-09-at-10.24.33-AM.jpeg)
हाइलाइट्स
शताब्दी से 1.4 गुना अधिक होगा किराया
ललितपुर में भी होगा खजुराहो-वंदे भारत का स्टॉपेज
खजुराहो से दिल्ली की दूरी 6.40 घंटे में होगी तय
Vande Bharat Train MP: पीएम मोदी 12 मार्च को एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात देने जा रहे हैं.
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन दिल्ली से खजुराहो के बीच चलेगी.
ग्वालियर से होकर खजुराहो तक इस वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा. इससे दिल्ली से खजुराहो का सफर 6.40 घंटे में तय हो सकेगा.
बता दें एमपी को 1 साल के भीतर दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. इसका ललितपुर में भी स्टॉपेज होगा.
ये होगा खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत का रूट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/khajuraho-vande-bharat-train-859x483.jpg)
बुंदेलखंड अंचल में चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train MP) ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए यूनेस्को धरोहर स्थल खजुराहो पहुंचेगी.
फिलहाल एमपी में एक और वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही है.
हालांकि ललितपुर में इसका स्टॉप नहीं दिया गया था. अब हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच शुरु होने जा रही वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज ललितपुर में भी होगा.
आगरा, मथुरा में नहीं रुकेगी ट्रेन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Vande-bharat-train-mp-1.jpg)
खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत का स्टॉपेज आगरा और मथुरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है. इससे ट्रेन को और ज्यादा रफ्तार मिलेगी.
ट्रेन दिल्ली के बाद सीधे ग्वालियर पर रुकेगी. बता दें रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत का आगरा में स्टॉप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Budget 2024: 3 रेल कॉरिडोर, वंदे भारत स्तर के 40 हजार कोच बनेंगे, इन्फ्रास्ट्रक्चर को लिए की ये बड़ी घोषणाएं
शताब्दी से 1.4 गुना अधिक किराया
वंदे भारत ट्रेन भी शताब्दी की तरह पूरी तरह चेयरकार है. हालांकि इसका किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेन के किराये से 1.4 गुना ज्यादा है.
वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया प्रीमियम ट्रेन में 1st Ac के किराये से 1.3 गुना ज्यादा है. वंदे भारत ट्रेन में एक्जिक्यूटिक और चेयरकार दो श्रेणियां हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Vande-bharat-train-MP.jpgs_-859x483.jpg)
टिकट के किराए में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। बच्चों के लिए भी पूरा टिकट लेना होगा।
बता दें खजुराहो वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की घोषणा 16 अप्रैल 2022 को हुई थी.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि नई दिल्ली से खजुराहो के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें