हाइलाइट्स
-
रायपुर में आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती
-
शिक्षक भर्ती में बढ़ी पदों की संख्या
-
शिक्षक भर्ती मेरिट लिस्ट जून में होगी जारी
CG Shikshak Bharti: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नौकरी करने के इक्छुक उम्मीदवार के लिए काम की खबर है. आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में संविदा भर्ती के लिए कुछ महीने पहले पात्र- अपात्र लिस्ट जारी की थी.
जिस पर आपत्ति जताई गई थी जिसके बाद कुल 71 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जिसे बढ़ा कर अब 77 कर दिय गया है. साथ ही इन 77 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जून में जारी करने की तैयारी में है.
अब जो भी उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए थे उनके लिए ये सुनहरा मौका है.
पिछली साल आए थे इतने आवेदन
इस भर्ती के अंतर्गत लगभग जिले के 27 आत्मानंद स्कूलों में सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआई और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद पर भर्ती होनी है. आपको बता दें इस भर्ती के लिए पिछले सा सितंबर में लगभग 4762 आवेदन आए थे.
जिसमें कुल 1603 उम्मीदवार एलिजिबल पाए गए थे. हालांकि हिंदी मीडियम में पढ़ाई होने, रोजगार में जीवंत पंजीयन नहीं होने, टीईटी क्वालिफाई नहीं होना और आयु की वजह से कई उम्मीदवार इस मेरिट लिस्ट से वंचित रह गए थे.
वे अब इस पात्रता के लिए आज आवेदन कर सकते हैं.
अधिकारीयों ने कही ये बात
अधिकारियों का कहना है कि भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी की जाती है तो उसमें सभी शर्तें दी जाती हैं. लेकिन कई बार आवेदनकर्ता निर्धारित शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.
उदहारण के लिए शिक्षक के लिए टीईटी जरूरी है. लेकिन कई अभ्यर्थियों इन शर्तों को पूरा किए बिना ही आवेदन कर देते थे.
जिन्हें अपात्र किया गया है, उनसे दावा-आपत्ति मंगाई थी। आपत्तियों का निपटारा करने के बाद पात्र अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट मेरिट क्रम में जारी की जाएगी.