Bengaluru: बारिश के दौरान बेंगलुरू एयरपोर्ट का नया टर्मिनल करने लगा लीक, देखिए वीडियो

कुछ समय पहले ही बेंगलुरू एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 की शुरूआत की गई थी। हालांकि, बारिश के कारण नए टर्मिनल की छत से पानी का रिसाव होने लगा है।

Bengaluru: बारिश के दौरान बेंगलुरू एयरपोर्ट का नया टर्मिनल करने लगा लीक, देखिए वीडियो

Bengaluru: कुछ समय पहले ही बेंगलुरू एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 की शुरूआत की गई थी। हालांकि, बारिश के कारण नए टर्मिनल की छत से पानी का रिसाव होने लगा है। जिससे टर्मिनल के फर्श पर पानी जमा हो गया है। टर्मिनल के ऊपरी सतह से पानी गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें... Bihar News: बिहार सरकार को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक

बेंगलुरू एयरपोर्ट के वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह वीडियो अमेज़न के जंगलों का नहीं बल्कि कर्नाटक के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का है। पहली बारिश में ₹5000 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट टर्मिनल पानी में डूब गया यह पीएम का नया इंफ्रास्ट्रक्चर है। "

उधर टर्मिनल-2 से पानी रिसने की घटना सामने आने के बाद बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) का बयान सामने आया है। BIAL के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "2 मई, 2023 की शाम को भारी बारिश के कारण बेंगलुरु हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 के किनारे रिसाव हो गया।"

बेंगलुरु एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने रीसाव की बात स्वीकार करते हुए आगे कहा, "टी-2 जैसे एक बड़े और नए ढांचे में शुरुआती समस्याएं आई है, जिसे हम दूर कर रहे हैं। हमारी टीमों को सभी मुद्दों को हल करने के लिए कार्रवाई में लगाया जा रहा है।"

यह भी पढ़ें...UP NEWS: कबाब की वजह से यूपी में हत्या, जानिए पूरा मामला

5,000 करोड़ की लागत से बना है नया टर्मिनल

बता दें कि बेंगलुरू एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के निर्माण में 5,000 करोड़ की लागत आई है। 2,55,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैले टर्मिनल पर हर साल कम से कम 25 मिलियन यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। बता दें कि T-2 टर्मिनल को "बगीचे में टर्मिनल" के रूप में जाना जाता है। इसके पीछे की वजह टर्मिनल के कई प्रकार की वनस्पतियां और पेड़ से घिरा होना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article