Toll-Tax Collection: अगले साल यानी 2024 के मार्च महीने तक राजमार्गों पर बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, सरकार जीपीएस-बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लाने वाली है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने खुद इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि राजमार्ग टोल प्लाजा (Highway Toll Plaza) की मौजूदा व्यवस्था को बदलने के लिए सरकार अगले साल मार्च तक जीपीएस-आधारित टोल संग्रह प्रणाली (GPS-Based Toll-Tax Collection System) सहित नई प्रौद्योगिकियां पेश करेगी।
अगले साल मार्च से शुरू होगा कलेक्शन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक समारोह में कहा कि हम अगले साल मार्च में देशभर में जीपीएस सैटेलाइट टोल कलेक्शन शुरू करेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने वाहनों को रोके बिना स्वचालित टोल कलेक्शन के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे) की दो पायलट परियोजनाएं शुरू की हैं।
संबंधित खबर
Toll Tax Closed: सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,बंद हो जाएंगे देश के सारे टोल टैक्स !
प्रतीक्षा समय में हुआ सुधार
2018-19 के बीच टोल प्लाजा पर वाहनों औसत प्रतीक्षा समय आठ मिनट था। हालांकि 2020-21 और 2021-22 के दौरान फास्टैग पेश किए जाने के बाद यह घटकर 47 सेकेंड रह गया। कुछ स्थानों पर विशेष रूप से शहरों के पास, घनी आबादी वाले कस्बों में प्रतीक्षा समय में सुधार हुआ है। इसके बावजूदइ भीड़भाड़ के समय टोल प्लाजा पर कुछ देरी होती है।
गाड़ियों में लगाए जाएंगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों को रोके बिना ऑटोमेटिक टोल कलेक्शन (Automatic Toll Collection System) को सक्षम बनाने के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट (Automatic Number Plate) रिकॉगनाइजेशन सिस्टम की दो एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट भी चलाई है।
संबंधित खबर
देशभर से टोल प्लाजा जल्द खत्म करेगी सरकार, टैक्स वसूली के लिए लाएगी नया GPS टोल सिस्टम
इस कदम का उद्देश्य हाईवे पर ट्रैफिक को कम करना और हाईवे पर यात्रा की गई सटीक दूरी के लिए वाहन चालकों से शुल्क वसूलना है।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन, अनुपूरक बजट होगा पेश
Pakistan News: नवाज शरीफ का बड़ा दावा, कहा भारत नहीं है पाकिस्तान की हालत का जिम्मेदार