IIT-Madras के डायरेक्टर V कामकोटि का नया बयान, अब गौमूत्र को लेकर कही ये बात!
IIT-Madras के डायरेक्टर V कामकोटि के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है… दरअसल उन्होंने गोमूत्र के औषधीय गुणों की तारीफ की थी.. कामकोटि ने कहा था कि, गोमूत्र में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल के साथ-साथ पाचन गुण भी हैं.. उन्होंने इस तर्क के पीछे एक साधू का उदाहरण देते हुए कहा कि- गोमूत्र का सेवन करने से उनका संक्रमण तुरंत ठीक हो गया.. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे.. यहां तक की, तमिलनाडु के मंत्री के. पोनमुडी. ने इस बयान को खेदजनक बताया था.. हालांकि V कामकोटि अब भी अपने बयान पर अड़े हैं.. उन्होंने कहा कि- खुद पंचगव्य का सेवन किया है और मैं अब भी अपने पुराने बयान पर कायम हूं…