New Samsung Galaxy Z Fold 5 मोबाइल के फीचर हुए लीक ! जानकर आप हो जाएंगे हैरान

New Samsung Galaxy Z Fold 5 मोबाइल के फीचर हुए लीक ! जानकर आप हो जाएंगे हैरान, mobile features leaked! you will be surprised

New Samsung Galaxy Z Fold 5 मोबाइल के फीचर हुए लीक ! जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Samsung Galaxy Z Fold 5 टेक दिग्गज कंपनी सैसमसंग द्वारा लाए जा रहे फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन, गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) के फीचर लीक हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दी गई जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन में धमाकेदार फीचर दिए जाएगे। बताय गया है क इस फोन के लिए गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को अपडेट करने के लिए लॉन्च किया जाएगा है। सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर इसमें 108 एमपी प्राइमरी रियर कैमरा के साथ इन-बिल्ट स्टाइलस पेन (एस पेन) स्लॉट होगा। जेड फोल्ड 5 इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है।

publive-image

इसके साथ ही Samsung Galaxy Z Fold 5 में 'ड्रॉपलेट' स्टाइल हिंज होने की जानकारी भी मिल रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि 108 एमपी का मुख्य कैमरा इस डिवाइस को भारीपन दे सकता है। जिसके चलते इसका वजन लगभग 275 ग्राम तक हो सकता है। एक रोपोर्ट के मुताबिक इस फोन के एस-पेन के लिए एक स्लॉट व ड्रॉपलेट स्टाइल हिंज की सुविधा दी जा सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 में यह हो सकते हैं फीचर

- ड्रॉपलेट स्टाइल हिंज सुविधा
- वाटर रेजिस्टेंस फीचर
- 6.5 मिमी की मोटाई
- 7.6 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले
- 1768 x 2208 पिक्सल रिजॉल्यूशन
- 108 MP प्राइमरी कैमरा
- OIS, डुअल-पिक्सेल PDAF
- 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
- अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 12-मेगापिक्सल कैमरा
- स्नैपड्रैगन 985 चिपसेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article