NEW RULES: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, जानें किस तरह से पड़ेगा आपकी जेब पर असर

NEW RULES: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, जानें किस तरह से पड़ेगा आपकी जेब पर असरNEW RULES: These rules will change from August 1, know how it will affect your pocket

NEW RULES: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, जानें किस तरह से पड़ेगा आपकी जेब पर असर

नई दिल्ली। जुलाई माह को खत्म होने में एक दिन बचा है। वहीं अगस्त से नए महीने की शुरूआत होने वाली है। 1 अगस्त से आपको अपनी रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 1 अगस्त से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस के दामों में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 अगस्त से भारत के कई बैंक अपने नियमों में बदलाव करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं एक अगस्त से किन-किन नियमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बकाये टैक्स पर लगेगा जुर्माना
एक अगस्त से सेल्फ असेस्मेंट बकाया होने पर अगर आप उसे देरी से चुकाते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना भी देना होगा।

डाक विभाग पर बैंकिंग शुल्क
एक अगस्त से डाक विभाग घर पर बैंक सुविधा के लिए शुल्क लेगा। इसमें विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए हर सेवा में 20 रूपए प्लस जीएटी के साथ लेगा।

बंद हो सकता है डीमैट खाता
अगर आपने भी शेयर बाजार निवेश के लिए डीमैट खाता खुला रखा है तो इसके लिए आपको 31 जुलाई तक अपनी केवाईसी की जानकारी देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका डीमैट खाता बंद हो जाएगा।

इस बैंक के नियम में होगा बदलाव
देशभर का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसी(ICICI ) अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। 1 अगस्त से एटीएम से कैश निकालने पर चार्ज लगने वाले हैं। दरअसल आईसीआईसी (ICICI ) अपने ग्राहक को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस देता है। वहीं अब 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर चार्ज देना होगा। वहीं चेकबुक के नियमों में भी बदलाव होने वाले हैं। इसके साथ ही बैंक आईसीआईसी(ICICI ) द्वारा कई अन्य नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 अगस्त से अब ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा पैसे निकालने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर चर्चा देना होगा। वहीं होम ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच से एक दिन में 25,000 रुपये तक कैश निकालने जा सकते हैं। इससे अधिक रकम होने पर 5 रुपये प्रति रकम पर चार्ज देना होगा।

अब बैंक हॉलिडे पर मिलेगी सैलेरी

1 अगस्त से नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे जिसके बाद रविवार या कोई दूसरा बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रोकी जाएगा। यानी अब जिस दिन आपकी सैलरी की फिक्स्ड डेट है उसी दिन आपके खाते में सैलरी आ जाएगी। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) द्वारा बताया गया कि अब ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सप्ताह में सभी दिन अपनी सेवाएं चालू रखेंगे। इस सुविधा के बाद अब कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलरी बैंक हॉलिडे वाले दिन भी दे सकते हैं।

रसोई गैस की कीमत में बदलाव

1 अगस्त से रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। 1 अगस्त को रसोई गैस की नई कीमत जारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article