NEW RULES: 1 अक्टूबर से बदलेंगे रोजमर्रा के ये नियम, जानें किस तरह से पड़ेगा आपकी जेब पर असर

NEW RULES: 1 अक्टूबर से बदलेंगे रोजमर्रा के ये नियम, जानें किस तरह से पड़ेगा आपकी जेब पर असरNEW RULES: These everyday rules will change from October 1, know how it will affect your pocket

NEW RULES: 1 अक्टूबर से बदलेंगे रोजमर्रा के ये नियम, जानें किस तरह से पड़ेगा आपकी जेब पर असर

नई दिल्ली। सितंबर के महीने को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है। वहीं अक्टूबर से नए महीने की शुरूआत हो जाएगी। 1 अक्टूबर से आपको अपनी रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 1 अक्टूबर से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 अक्टूबर से भारत के कई बैंक अपने नियमों में बदलाव करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं एक अक्टूबर से किन-किन नियमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

1.चेकबुक में होगा बदलाव
अगर आपका अकाउंट भी इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स या फिर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में हैं तो आप 1 अक्टूबर से पहले अपनी चेकबुक बदलवालें क्योकि एक अक्टूबर के बाद इन बैंकों की चेकबुक इनवैलिड हो जाएगी। दरअसल इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक के साथ मर्ज हो गया है। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) पंजाब नेशनल बैंक के साथ मर्ज हुए हैं। इस कारण इन बैंकों के ग्राहकों के अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड में बदलाव किया गया है। वहीं इन बैंकों में अकाउंट होल्डर की चेकबुक 30 सितंबर तक ही मान्य रहेगी। इसको लेकर बैंक ने ट्वीट भी किया है बैंक ने कहा कि ग्राहक अपनी सेवाएं जारी रखने 1 अक्टूबर से पहले नई चेकबुक ले लें।

2.हफ्ते में 4 दिन ही करना होगा काम

1 अक्टूबर से अपके रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं 1 अक्टूबर से मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों में बदलाव कर सकती है अगर ऐसा होता है तो फिर कर्मचारियों को हफ्ते में 4 ही दिन काम करना होगा और तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। हालांकि इसके लिए कर्मचारियों के एक दिन के वर्किंग समय को 9 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे किया जा सकता है।

3. एलपीजी सिलेंडर में होंगे बदलाव
1 अक्टूबर से रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर नए दाम जारी किए जाते हैं। वहीं अक्टूबर में भी एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

4.राजधानी में बंद होगी शराब की दुकाग
1 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकाने बंद हो जाएंगी। जिसके बाद 1 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक राजधानी में केवल सरकारी दुकानों में ही शराब मिलगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article