Rail Bus: क्या आपने देखी एक डिब्बे वाली रेल बस ? 44 यात्री बैठकर कर सकेगें यात्री, यहां से चलने को हो गई तैयार

Rail Bus: क्या आपने देखी एक डिब्बे वाली रेल बस ? 44 यात्री बैठकर कर सकेगें यात्री, यहां से चलने को हो गई तैयार

Rail Bus:  भारतीय रेलवे जहां समय-समय पर अपनी यात्रियों को सुविधाए देती है जहां पर अब मथुरा से वृंदावन के लिए नई रेल बस की शुरूआत हो गई है। जहां पर उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद हेमा मालिनी और उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जानें पहली रेल बस की खासियत

आपको बताते चलें कि, रेल बस वृंदावन और मथुरा के बीच चलाई जाएगी, जिसकी खासियत की बात करें तो, इज्जत नगर मंडल द्वारा बनाई गई ये रेल बस कई आधुनिक सुविधायों से लैस है. इस रेल बस में सिर्फ एक कोच है, जिसमें 22 सीट लगाई गई है, जिन पर 44 यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं।यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए इस रेल बस में सीसीटीवी कैमरे, स्पीकर, चार्जिंग प्वाइंट, इलेक्ट्रिक फैन, एलइडी लाइट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, वाइपर मोटर तथा हैंडल लगाए गए हैं. उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि कि मथुरा-वृन्दावन रेल सेक्शन (11.48 किमी) गेज कन्वर्जन (मीटर गेज से ब्रॉड गेज) का कार्य होना है. रेलने ने इस काम को जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

publive-image

publive-image

सांसद हेमा मालिनी समेत अधिकारियों ने लिया जायजा

वृंदावन और मथुरा के बीच चलाई जाने वाली इस नई रेल बस के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने मथुरा रेलवे स्टेशन और मथुरा यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. महाप्रबंधक ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article