छत्तीसगढ़ के 4 IPS अधिकारियों को नई पोस्टिंग: कल से संभालेंगे जिम्मेदारी, जानें किसे कहां का मिला चार्ज

CG IPS Posting: छत्तीसगढ़ के 4 IPS अधिकारियों को नई पोस्टिंग: कल से संभालेंगे जिम्मेदारी, जानें किसे कहां का मिला चार्ज

CG-IPS-Posting

CG IPS Posting: छत्तीसगढ़ में 2022 बैच के 4 अधिकारी कल से पदभार संभालेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने पोस्टिंग के आदेश 23 अगस्त को जारी किए थे। नए पदों पर पोस्टिंग में आकाश श्री श्रीमाल को जगदलपुर का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अजय कुमार को सिविल लाइन रायपुर का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा अक्षय प्रमोद को बिलासपुर का नगर पुलिस अधीक्षक और विमल कुमार पाठक को दर्री का सीएसपी बनाया गया है। ये चारों अधिकारी 31 अगस्त से कुर्सी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: भिलाई DPS में बच्ची के साथ यौन शोषण का आरोप: भूपेश बघेल ने कहा- एसपी ने मामले को दबाया, लेन-देन का हो सकता है मामला

देखें लिस्ट-

IPS Posting 2024: आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग लिस्ट जारी, जाने किसे कहां भेजा  गया... | IPS Posting 2024: Posting list of IPS officers released, know who  was sent where...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article