Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल की सामने आई नई तस्वीर, देखें

Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल की सामने आई नई तस्वीर, देखें Amritpal Singh: New picture of fugitive Amritpal surfaced, see

Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल की सामने आई नई तस्वीर, देखें

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक और भगोड़ा 'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पंजाब पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुटी हुई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपना ठिकाना लगातार बदल रहा है।

इसी बीच भगोड़े अमृतपाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में वह अपने सहयोगी पापलप्रीत सिंह के साथ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में दिख रहा है कि अमृतपाल और पापलप्रीत एक ट्रक के ऊपर बैठे हैं।

माना जाता है कि पापलप्रीत अमृतपाल का मेंटर हैं। वह कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। बता दें कि देश छोड़ने से पहले अमृतपाल सिंह  हरियाणा में एक महिला के साथ दो दिन रहा  था और फिर फरार हो गया। पंजाब पुलिस ने बलजीत कौर के रूप में पहचानी जाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया था।

वहीं बताते चलें कि जब से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया है इस दौरान की ये सबसे साफ तस्वीर है। हालांकि, पंजाब पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह अमृतपाल सिंह की लेटेस्ट फोटो है या नहीं। वहीं, काठमांडू में भारतीय दूतावास ने दावा किया है कि फरार खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह नेपाल में छिपा हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article