Petrol-Diesel Price:होली से पहले जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम,जानिए अपने शहर के दाम

नई दिल्ली। होली से ठीक एक दिन पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने पूर्व रेट पर स्थिर रहीं। कुल मिलाकर आज तीसरे दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें, इससे पहले दो दिनों में एक लीटर तेल के खुदरा दाम में 39 पैसे तक की कमी की गई थी।
ये रहा आज का खुदरा भाव (Petrol-Diesel price today)
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 90.78 रुपये, 90.98 रुपये, 97.19 रुपये और 92.77 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 81.10 रुपये, 83.98 रुपये, 88.20 रुपये और 86.10 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर जनवरी और फरवरी में पेट्रोल की कीमतों में तेजी को देखें तो तो तब से अबतक यह 7 रुपये के आस-पास महंगा हो गया है। इसी तरह, डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
कुछ स्थानों पर कीमत 100 के पार
पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी। हालांकि फरवरी अंत से कीमतों में किसी बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये से घटकर 97.40 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 88.60 रुपये से घटकर 88.42 रुपये हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फरवरी से कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है, जिससे घरेलू स्तर पर भी राहत देखने को मिली है।