हाइलाइट्स
-
धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची पीटीआई
-
9 मार्च से पहले राष्ट्रपति चुनाव की संभावना
-
पीएमएल-एन को पीपीपी पार्टी समर्थन देगी
Pakistan Elections: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) दो मार्च तक गठबंधन सरकार बनाने और नौ मार्च से पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने की योजना पर आगे बढ़ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
शहबाज होंगे अगले पीएम
72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शीर्ष पद पर लौटने के लिए तैयार हैं। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि नवाज शरीफ ऐसी सरकार का नेतृत्व नहीं करना चाहते जिसमें पीएमएन-एल के पास संसद में बहुमत नहीं हो।
सर्वोच्च न्यायालय पहुंची इमरान खान की पार्टी
इस बीच, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने आम चुनाव के नतीजों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए आज शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखाया। इमरान खान पहले ही चुनाव में हेराफेरी और पीटीआई के जनादेश को चुराने का आरोप लगा चुके हैं।
पीटीआई ने दावा किया है कि उसकी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की 180 सीट पर जीत दर्ज की है। लेकिन धांधली के कारण यह संख्या घटकर 92 हो गई। इस तरह सत्ता में वापसी की उसकी संभावना कम हो गई।
कौन हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार?
बता दें कि पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इसके बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने गठबंधन सरकार बनाने का फैसला लिया है।
इसके तहत शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और आसिफ जरदारी देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। जरदारी इससे पहले भी 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रहे हैं। संख्याबल के हिसाब से जरदारी की जीत लगभग तय है।
कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?
भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी राष्ट्रपति का चयन सीधे आम मतदाता नहीं करते हैं। जनता संसद के निचले सदन और प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करती है। फिर इन दोनों सदनों के सदस्य मिलकर राष्ट्रपति चुनते हैं।
संसद के सदस्य एक वोट देते हैं, जबकी प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों के मत की गणना अलग तरीके से की जाती है। बता दें कि पाकिस्तान में 4 प्रांतीय विधानसभा हैं।