New Liquor Policy: राजधानी में आबकारी नीति वापस नहीं ली तो तीन जनवरी को 'चक्का जाम' करेगी BJP

New Liquor Policy: राजधानी में आबकारी नीति वापस नहीं ली तो तीन जनवरी को 'चक्का जाम' करेगी BJP New Liquor Policy: BJP will do 'chakka jam' on January 3 if the excise policy is not withdrawn in the capital

New Liquor Policy: राजधानी में आबकारी नीति वापस नहीं ली तो तीन जनवरी को 'चक्का जाम' करेगी BJP

Delhi's New Liquor Policy:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी नई आबकारी नीति वापस नहीं लेती है तो वह तीन जनवरी को शहर में 14 स्थानों पर ‘चक्का जाम’ करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति के तहत पूरे शहर में शराब की दुकानें अवैध रूप से खोल रही है।

गुप्ता ने एक बयान में कहा कि धार्मिक स्थलों या स्कूलों के आसपास शराब की दुकानों को नहीं खोलने दिया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यदि नई जनविरोधी आबकारी नीति को वापस नहीं लिया गया तो पार्टी तीन जनवरी को पूरे शहर में 14 स्थानों पर चक्का जाम करेगी।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article