New Jet Plane For Mp नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही मप्र सरकार, 80 करोड़ होगी कीमत

New Jet Plane For Mp मध्यप्रदेश सरकार नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही है। जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए होगी। नया प्लेन अप्रैल या मई के महीने में आ जाएगा। टर्बो जेट की गति 800 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। टर्बो जेट की इस राशि का फरवरी में आने वाले आम बजट में प्रावधान किया जाएगा। नए प्लेन के लिए फिलहाल सिर्फ पांच हवाई पटि्टयां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो ही उपयुक्त हैं।

New Jet Plane For Mp नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही मप्र सरकार, 80 करोड़ होगी कीमत

New Jet Plane For Mp भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही है। जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए होगी। नया प्लेन अप्रैल या मई के महीने में आ जाएगा। टर्बो जेट की गति 800 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। टर्बो जेट की इस राशि का फरवरी में आने वाले आम बजट में प्रावधान किया जाएगा। नए प्लेन के लिए फिलहाल सिर्फ पांच हवाई पटि्टयां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो ही उपयुक्त हैं।

27 हवाई पटि्टयों पर नहीं उतर सकेंगे प्लेन

बाकी जिलों की 27 हवाई पटि्टयों पर इस तरह के प्लेन नहीं उतर सकेंगे। क्योंकि जेट के उतरने के लिए 6 हजार फीट की हवाई पट्‌टी होना जरूरी है, जबकि मप्र में ये हवाई पटि्टयां 4 से 5 हजार फीट की हैं। इसके लिए इन हवाई पटि्टयों के रन-वे बढ़ाए जा रहे हैं। इस बारे में अभी शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी है।

सरकार के पास हेलीकॉप्टर 155 बी-1

सरकार के पास हेलीकॉप्टर 155 बी-1 है। इसमें 6 सवारी और दो पायलट सीटें हैं। ये हेलीकॉप्टर अक्टूबर 2011 में 59 करोड़ में खरीदा गया था। हेलीकॉप्टर की 3000 घंटे की उड़ान पूरी हो चुकी है। अब इसकी सर्विसिंग होना है, जिस पर 1 करोड़ का खर्च अनुमानित है।

New Jet Plane For Mp मप्र हो जाएगा चौथा राज्य

मप्र में प्रस्तावित जेट विमान आने के बाद देश में मप्र चौथा राज्य हो जाएगा। फिलहाल देश में सबसे बड़ा हवाई बेड़ा उप्र का है, जहां 3 जेट विमान और 3 हेलीकॉप्टर हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article