Jeep Compass: अमेरिकी की एक बड़ी कार बनाने वाली जीप की नई जनरेशन की कम्पास बनकर मार्केट में आने के लिए तैयार है।
इन न्यू इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।
नई जीप कम्पास का डिजाइन बिल्कुल नया होगा और नए प्लेटफॉर्म पर बदलाव के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा जिसके आ जाने के बाद आपकी पेट्रोल और डीजल के बहुत सारे पैसे बचने वाले हैं।
जल्द ही लॉन्च होगी जीप की नई कार: एक बार फुल चार्ज के बाद चलेगी इतने किलोमीटर, पेट्रोल की होगी टेंशन खत्म#Jeep #CAR #JeepCompass @Jeep
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/D2kHViE0xw pic.twitter.com/MVaB67Ncry
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 25, 2024
नई कार का होगा नया इंटीरियर
इस लॉन्च होने वाली कम्पास में स्लैटेड ग्रिल एक नए रूप में दिखाई देगी साथ ही इसमें हेडलैंप, LED DRLs, बंपर, फॉगलैंप हाउसिंग और टेललैंप में बदलाव मिलने की उम्मीद है।
नई जनरेशन की कंपास में अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और केबिन में मल्टी-टेक्चर्ड वाली फिनिश दी जा सकती है।
डिजाइन की बात करें तो नई जीप कम्पास का प्रोफाइल शार्प, मजबूत और अट्रैक्टिव होगा।
लेटेस्ट कार में इंटीग्रेटेड स्क्रीन लेआउट और कई अत्याधुनिक ड्राइवर असिस्ट सुविधाएं शामिल होंगी। यह नए STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण आकार में बड़ी हो सकती है।
इसमें बनाई गई बॉडी पैनलिंग अधिक क्लीयर, फ्रंट फेसिया और रियर सेक्शन में नए स्टाइलिंग बिट्स मिलेंगे। इन सभी फीचर से ये कार एक सुपर कंफर्ट कार बन सकती है।
एक बार फुल चार्ज पर इतनी होगी रेंज
न्यू कम्पास का इलेक्ट्रिक वर्जन 400-वोल्ट इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर होगा। जिसे 220hp से 390hp की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जा सकता है।
इसमें 98kWh तक का बैटरी पैक मिलेगा, जो 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग से केवल 27 मिनट में 20-80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है।
क्या होगी इसकी कीमत
साल के अंत तक लॉन्च होने वाली इस नई कम्पास की शुरुआती कीमत 20.69 लाख रुपये से अधिक और इलेक्ट्रिक कंपास की 30 लाख रुपये (एक्स-शारूम प्राइज) के आस-पास रखी जा सकती है। इस कार की सही कीमत इसके लॉन्च के बाद सामने आएगी।
यह भी पढ़ें- New Mahindra Bolero Neo: Tata को मार्केट में टक्कर देगी Mahindra की 7 Seater Suv, लुक देख दीवाने हो जाएंगे आप