New invention: अब ड्रोन के जरिए होगी खेती! युवा इंजीनियर का खास आविष्कार

New invention: अब ड्रोन के जरिए होगी खेती! युवा इंजीनियर का खास आविष्कारNew Invention: Now Farming Will Be Done Through Drones! Special invention of young engineer

New invention: अब ड्रोन के जरिए होगी खेती! युवा इंजीनियर का खास आविष्कार

जबलपुर।Agriculture Drone। देशभर में खेती को और लाभकारी बनाने के लिए हमारे किसान और वैज्ञानिक कई प्रयास कर रहे हैं। खेती की सही उपच के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कई तरह के उन्नत बीज और कृषि उपकरण बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के किसान भी कई सालों के प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस बार जबलपुर के एक युवा इजीनियर को ऐसा कर दिखाया जिससे सब लोग हैरान है। दरअसल युवा इंजीनियर ने खेतो में बुवाई के लिए ड्रोन आविष्कार किया है। यह आविष्कार युवा इंजीनियर अभिनव ठाकुर द्वारा किया किया है। जिसके बाद अब आने वाले समय में ड्रोन की मदद से खेतों में बीज बोया जाएगा।

30 किलो तक क्षमता
युवा इंजीनियर अभिनव ठाकुर ने इस तरह का ड्रोन बनाया जो करीब 30 किलो तक का वजन उठा सकता है। इस ड्रोन में धान या गेहूं के बीज को भरा जाता उसके बाद उसे 8 फिट ऊंचाई से क्यारियों में छिड़का जाता है। अभिनव ने बीएचयू के वैज्ञानिकों के आग्रह अपने इस ड्रोन का प्रयोग मिर्जापुर के खेतों में करके दिखाया है। अभिनव के मुताबिक इस ड्रोन को इस्तमाल करने के लिए किसानों को इसका सही ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए मोबाइल या टेबलेट में गूगल मैप की मदद से खेत के नक्शे को फिट किया जाता है। जिसके बाद एक बार स्टार्ट होने के बाद यह ड्रोन अपने आप ही काम करता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article