छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से लागू होगी नई औद्योगिक नीति: प्रदेश में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, राज्य के विकास में आएगी तेजी

Chhattisgarh Industrial Policy: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से लागू होगी नई औद्योगिक नीति: प्रदेश में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, विकास में आएगी तेजी

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से लागू होगी नई औद्योगिक नीति: प्रदेश में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, राज्य के विकास में आएगी तेजी

Chhattisgarh Industrial Policy: छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन शुक्रवार शाम रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सेमीनार के शुभारंभ में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रदेश की नई औद्योगिक नीति लागू होगी. नई औद्योगिक नीति के आधार पर यहां निवेश करने का एक बड़ा आकर्षण होगा, जो राज्य के विकास को तेजी से आगे बढ़ाएगा.

   स्थानीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी

उन्होंने कहा कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेगा. इससे राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण बनेगा और यहां के निवासियों को रोजगार मिलेगा. छत्तीसगढ़ प्राकृतिक खनिज संसाधनों से भरपूर है, इसमें उद्योग धंधे स्थापित करने की भरपूर संभावनाएं हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि सीएम विष्णु देव साय ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ किया है. पोर्टल पर एक बार आवेदन से ही सभी विभागों का क्लीयरेंस मिलेगा.

मंत्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश की नई सरकार को काम करने का सिर्फ तीन महीना ही अभी मिल पाया है. छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार हो गई है. इसे प्रदेश का तेजी से विकास होगा.  हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए छोटे और मध्यम उद्योग नई ऊर्जा का स्त्रोत हैं. प्रधानमंत्री के विजन 2047 तक विकसित भारत और विकसित राज्य का निर्माण कैसे होगा, इस दिशा में काम किया जा रहा है.

   आगे भी इस तरह के सेमीनारों का आयोजन होगा

उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी सालों में देश की कुल बाजार पूंजी में प्रदेश का भी योगदान निरंतर बढ़ता रहेगा. आगे भी इस तरह के सेमीनारों का आयोजन होगा. राज्य के निवेश प्रोत्साहन बोर्ड इस दिशा में निरंतर कार्य करेगा.

उद्योग मंत्री देवांगन ने कहा कि सेमीनार में शामिल होने वाले उद्यमी नए निवेशकों से निवेश प्राप्त करने के लिए आईपीओ से जुड़ सकेंगे. उद्योग विभाग के सचिव अंकित आनंद और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुम्बई के सीनियर वाइंस प्रेसीडेंट डॉ. हरीश आहूजा ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया.

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा केस: निलंबित कॉन्स्टेबल सहदेव यादव ने सट्टे के अवैध पैसे से बनाई कई प्रॉपर्टी, बैंक खातों से 2 करोड़ फ्रीज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article