/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Industrial-Development-Policy.webp)
CG Industrial Development Policy
CG Industrial Development Policy: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन किया। इस नीति में रोजगार सृजन, कौशल विकास, निर्यात और निवेश पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
एमएसएमई और बड़े उद्योगों के लिए अलग पैकेज की घोषणा
मुख्यमंत्री ने एमएसएमई और बड़े उद्योगों के लिए अलग पैकेज की घोषणा की। इसके अलावा, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड, महिला उद्यमियों, थर्ड जेंडर, अग्निवीर सैनिकों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को स्टार्टअप में अतिरिक्त छूट देने की बात कही।
साथ ही, स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उद्यमों को 15,000 रुपये का प्रशिक्षण भत्ता देने का भी ऐलान किया गया।
नए उद्यमियों को सब्सिडी भी की जाएगी प्रदान
इस नई नीति के तहत, स्टील, खाद्य उद्योग, और एमएसएमई सेक्टर को मजबूत किया जाएगा। टेक्सटाइल और फार्मा सेक्टर पर भी ध्यान देने की बात की गई है। नीति के तहत, नए उद्यमियों को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नई औद्योगिक नीति में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और यह राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें