रायपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ से देश के तीन बड़े शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स, जानें डिटेल

Chhattisgarh New Flights: रायपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ से देश के तीन बड़े शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स

Chhattisgarh New Flights

Chhattisgarh New Flights

Chhattisgarh New Flights: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के रायपुर से अगले दो महीनों में पटना, जयपुर और सूरत की फ्लाइट शुरू होने वाली है. जानकारी के मुताबिक विमानन कंपनी के अधिकारियों ने सभी रुट्स के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया है.

इसके बाद कंपनी की ओर से फ्लाइट की (Raipur New Flights) टाइमिंग तय की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत से इन शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो सकती हैं. वहीं 12 नवंबर से विस्तार एयरलाइन्स की फ्लाइट बंद होकर एयर इंडिया इंडिया हो जाएगी.

बता दें बहुत समय से जयपुर, पटना और सूरत के लिए फ्लाइट की मांग उठ रही है.

व्यास हॉलीडेज की संचालक ने दी जानकारी 

व्यास हॉलीडेज की संचालक कीर्ति व्यास ने जानकारी दी कि उन्होंने विमानन कंपनी को जयपुर, पटना और सूरत के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए पत्र लिखा था. काफी समय से यात्रियों की ओर से भी इन फ्लाइट को शुरू करने की मांग उठ रही थी.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि  स्वामी विवेकानंद (Raipur To Patna flights) एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से आने वाले दिनों में चौथा एयरोब्रिज भी शुरू होने वाला है. इसके लिए प्रस्ताव भी बना लिया गया है. एयरपोर्ट पर अब रिटेल स्टोर भी खोले जाएंगे. जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सहायक जिला आबकारी विभाग में प्रमोशन: महिला अधिकारी को पदोन्ननती के साथ मिला ट्रांसफर, देखें आदेश

10 महीनों में 20 लाख से ज्यादा यात्री

इस साल जनवरी से अक्टूबर तक के 10 महीनों में रायपुर हवाई अड्डे से 20 लाख से अधिक (Raipur To Jaipur flights) यात्रियों का आवागमन हुआ है. इसके साथ ही यहां से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है। हर साल रायपुर हवाई अड्डे से लगभग 3.50 लाख यात्री अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जाते हैं.

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी परेशानी

त्योहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ट्रेनों में नो रुम की स्थिति होने से यात्री फ्लाइट की बुकिंग करा रहे हैं. जिससे फ्लाइट टिकट के दाम भी बढ़ गए हैं. बीते कुछ दिनों में फ्लाइट टिकट (Train and Flight Fare) दो से तीन गुना तक महंगे हुए हैं.

दोपहर और शाम की फ्लाइट सबसे महंगी हैं। दिल्ली का जो टिकट (Train and Flight Fare) आमतौर पर 7 हजार में मिलता है, उसका किराया आज 28 हजार हो गया है. पूरी खबर पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ में यात्रियों की बढ़ी परेशानी: ट्रेनों में नो रुम होने से फ्लाइट का बढ़ा किराया, दो से तीन गुना महंगे हुए टिकट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article