/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/EV-Cars-in-India.jpeg)
EV Cars in India: चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सील (Seal) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसे 1.25 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।
बुकिंग के बाद कंपनी आपको यह कार अप्रैल एंड तक डिलेवर करेगी। आईए जानते हैं कितनी खास है ये कार और क्या है इसकी कीमत।
क्या होगी Seal EV की बैटरी और रेंज
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/EV-Cars-in-India-02-687x559.jpg)
भारतीय बाजार में आ रही बीवाईडी सील की ईवी (EV Cars in India) में 82.5kWh कैपेसिटी वाली बैटरी होगी।
चीनी कार निर्माता का दावा है कि ये नई इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 650 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे देगी।
5.9 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/EV-Cars-in-India-01.jpg)
इस कार के रियर एक्सेल पर परमानेंट मैगनेट सिनक्रोनस मोटर (permanent magnet synchronous motor) लगा होगा। जो 230hp का पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
कार निर्माता का दावा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 5.9 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। बीवाईडी सील (EV Cars in India) का वजन 2055 किलो होगा।
कार में ये होगी खूबी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/EV-Cars-in-India-05.jpg)
बात करें डिजाइन की तो बीवाईडी सील (EV Cars in India) में काफी हद तक 2021 ओसिन एक्स कॉन्सेप्ट (Ocean X concept) और BYD की 'ओसिन एस्थेटिक' का काम्वीनेशन देखने को मिल रहा है।
इस कार में ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग के आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार जैसे दिलचस्प फीचर मिलेंगे।
कार में होंगे कई ड्राइविंग मोड
कार के इंटीरियर की बात करें तो BYD सील को सेंटर कंसोल में एक रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा।
जिसमें ड्राइवर के लिए 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले दिया होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/EV-Cars-in-India-03.jpg)
फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंटर एसी वेंट्स द्वारा फ़्लैंक किया गया होगा। इसमें कई ड्राइविंग मोड होंगे और इन्हें चुनने के लिए ड्राइव सिलेक्टर और स्क्रॉल व्हील दिए होंगे।
इसके अलावा सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल और दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फंक्शन के लिए बेसिक कंट्रोल भी दिए गए होंगे।
कंपनी दे रही शानदार ऑफर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/EV-Cars-in-India-04.jpg)
भारतीय बाजार में कंपनी की ये तीसरी कार (EV Cars in India) है। लॉन्च के साथ ही कंपनी इस कार पर कई शानदार ऑफर भी दे रही है।
31 मार्च तक BYD सील की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 7KW होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सेवा का लाभ मिलेगा।
क्या होगी कीमत किससे होगा मुकाबला
बीवाईडी इंडिया की ओर से सील ईवी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार BYD Seal की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
अगर ऐसा हुआ तो कीमत के मामले में BYD Seal EV का मुकाबला Hyundai Ioniq 5 से हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us