Puri News: जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, स्कर्ट और फटी जींस पर लगी रोक

Puri News: जगन्नाथ मंदिर में नया ड्रेस कोड लागू हुआ है। अब मंदिर में स्कर्ट और फटी जींस पहनकर दर्शन करने पर होगा जुर्माना।

Puri News: जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, स्कर्ट और फटी जींस पर लगी रोक

Puri News: ओडिशा के धार्मिक स्थल पुरी जगन्नाथ मंदिर पर प्रशासन ने अब शालीन कपड़ों को पहनना अनिवार्य कर दिया है। मंदिर में फटी जींस, निकर, स्कर्ट और बगैर आस्तीन वाले कपड़ों को पहनकर आये हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में गुटखा, पान खाने और प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

2024 के पहले दिन से लागू किया नियम

जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के अधिकारी ने बताया अब मंदिर में श्रद्धालुओं को तभी एंट्री दी जाएगी जब वह ‘‘शालीन वस्त्र’’ पहनकर आऐंगे। अगर कोई भी फटी हुई जींस, हाफ पैंट, निकर, स्कर्ट या बिना आस्तीन के कपड़े पहनकर मंदिर में आता है, तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी। इस नियम के लागू का असर 2024 के पहले दिन से ही देखने को मिला। पुरूष श्रद्धालु धोती, तौलिया तो वहीं महिलाएं साड़ी और सलवार, कमीज में नजर आईं।

मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए लगाया प्रतिबंध

पहले (SJTA) ने इस संबंध मेंआदेश जारी किया था। जिसमें पुलिस को इन पाबंदियों पर लागू करने के लिए कहा था। मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह नियम बनाया गया। जिसमें श्रृद्धालुओं के अटपटे कपड़ों पर रोक और गुटखा, पान खाने पर प्रतिबंध लगाया है।

संबंधित खबर: Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, कई श्रद्धालु हुए बेहोश

बता दें कि इसके उल्लंघन पर लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसी बीच, नए साल के दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और भक्तों की लम्बी बड़ी-बड़ी कतारें लगी।

ये भी पढ़ें: रूजगन्नाथ मंदिर में नया ड्रेस कोड लागू हुआ है। अब मंदिर में स्कर्ट और फटी जींस पहनकर दर्शन करने पर होगा जुर्माना।

Indore News: नए साल पर इंदौर शहर में नई शुरूआत, आयरन वेस्ट से बनाई श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति

MPPSC Recruitment 2023: 28 जनवरी को होगी MPPSC सहायक प्राध्यापक भर्ती की पहले फेज की परीक्षा

MP CABINET MEETING: विभाग बंटवारे के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, 3 जनवरी को जबलपुर में होगी मीटिंग

शहडोल| MP News: एक और बच्ची हुई अंधविश्वास की शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

CG News: रणजी ट्राफी के लिए बिलासपुर के 4 खिलाड़ी सिलेक्ट, सीके नायडू के लिए मयंक यादव बने कप्तान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article