New Delhi : कमरे की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

New Delhi : कमरे की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत New Delhi: Two laborers died after the ceiling of the room collapsed.

New Delhi : कमरे की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार सुबह दो मंजिला मकान के एक कमरे की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान केदार (55) और सोनू (30) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के पास सुबह घटना की जानकारी देने के लिए फोन आया था।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो, बेगम विहार के बी-ब्लॉक गली संख्या-10 में एक मकान की पहली मंजिल पर बने एक कमरे की छत गिरी हुई थी और मलबे में चार लोग दब गए थे। उन सभी को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने केदार और सोनू को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान प्रमोद (42) और अनिल (55) के तौर पर हुई है। ये दोनों सोनू के भाई हैं और प्रवासी मजदूर हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article