नई दिल्ली: वायुसेना ने 32,000 फीट की ऊंचाई से किया मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: वायुसेना ने 32,000 फीट की ऊंचाई से किया मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: डीआरडीओ ने 32,000 फीट की ऊंचाई से सफल कॉम्बैट फ्री-फॉल जंप परीक्षण के साथ एक नया मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम विकसित किया है। यह स्वदेशी प्रणाली भारतीय सशस्त्र बलों को 25,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात करने की क्षमता प्रदान करती है, जिससे विदेशी निर्भरता कम होगी। यह छलांग भारतीय वायु सेना के टेस्ट जम्पर्स द्वारा पूरी की गई, जिसने इस स्वदेशी प्रणाली की विश्वसनीयता, कार्यकुशलता और उन्नत डिजाइन को प्रमाणित किया। यह जंप परीक्षण जम्पर विंग कमांडर विशाल लखेश, वीएम (जी), एमडब्ल्यूओ आर जे सिंह और एमडब्ल्यूओ विवेक तिवारी द्वारा किया गया, जिसने स्वदेशी प्रणाली की दक्षता, विश्वसनीयता और उन्नत डिज़ाइन का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article