हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने BJP की टेंशन बढ़ा दी है.. कंगना ने 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की मांग की.. कंगना ने कहा कि कानून वापस लाने चाहिए, किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए। हमारे किसान की समृद्धि में ब्रेक न लगे.. इस बयान के बाद विपक्ष ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी है। पंजाब से अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर का कहना है कि कंगना पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया जाना चाहिए.. वहीं बीजेपी के सीनियर नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि कंगना पंजाब, किसान और सिखों के बारे में बोलना बंद कर दें…
BHOPAL: दिग्गी-सिंधिया में जुबानी तकरारन में दिग्विजय ने सिंधिया को बताया बच्चा…
भोपाल:दिग्गी-सिंधिया में जुबानी तकरार दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को बताया बच्चा मैं और अर्जुन सिंह माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में...