New Cash Limit: आज के समय बैंक खाता होना काफी आम बात हो गई है। बैंक अकाउंट होना आज के दौर में काफी जरूरी है। बैंक अकाउंट के जरिए वित्तीय लेनदेन में आसनी रहती है। वहीं बैंक अकाउंट भी अलग-अलग तरह के होते हैं।
तीन प्रकार के होते है खातें
बैंक खाते तीन प्रकार के है जिसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और सैलरी अकाउंट है। अलग-अलग अकाउंट के अलग-अलग फायदे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सेविंग अकाउंट के तहत लोग कितना पैसा रख सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में…
कोई लिमिट नहीं
सेविंग अकाउंट के तहत लोग अपनी बचत राशि इस खाते में रख सकते हैं। लेकिन जब सवाल आता है कि सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं तो आपको बता दें कि इसकी कोई लिमिट नहीं है। आप जितना चाहें उतना पैसा सेविंग अकाउंट में रख सकते हैं।
घर में कितना रख सकते हैं कैश
इनकम टैक्स (Income Tax) के नियम के मुताबिक, आप घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं। लेकिन अगर आपके घर में रखी नकदी को कभी जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको इस कैश का सोर्स बताना होगा।
अगर आपने पैसा गलत तरीके से नहीं कमाया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके पास इसके लिए पूरे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। वहीं आपने टैक्स रिटर्न भरा है तो घबराने की जरूरत नहीं है।
आईटीआर क्या है
बैंक से आपको मिलने वाला ब्याज आपके आईटीआर(ITR) में लाभांश और लाभ से आय के तहत जोड़ा जाता है और इस प्रकार टैक्स के दायरे में आता है। हालांकि इसके लिए 40,000 रुपये की सीमा है। किसी वित्तीय वर्ष में बैंक जमा से हासिल ब्याज किसी भी टैक्स के दायरे में आने के लिए 40,000 रुपये से अधिक होना चाहिए।
यदि आपका ब्याज 40,000 रुपये से अधिक है तो आप आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते की मिली बॉडी, अब इतनी रह गई चीतों की संख्या
Eye Flu Exercise: आई फ्लू को रोकने में मदद करेगी ये आसान एक्सरसाइज, जानिए इसके बारे में
Jatmai Temple: जतमई मंदिर दर्शनीय पर्यटन स्थल, जहां देशभर से बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी