नगालैंड और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के नए मामले

कोहिमा/श्रीनगर, 13 जनवरी (भाषा) नगालैंड और जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने बताया कि राज्य में संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,000 के पार चली गई।
इस पूर्वोत्तर राज्य में पिछले साल 26 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 11,000 के पार हो गई थी। मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,003 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉक्टर डेनिस हैंगसिंग ने बताया कि अब तक 11,674 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 103 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 86 मरीजों की मौत हो चुकी है और 140 मरीज दूसरे राज्य जा चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,885 हो गई। वहीं संक्रमण से इस अवधि में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू संभाग में संक्रमण के 55 और कश्मीर संभाग में 66 मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 1,629 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,19,344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से 1,912 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भाषा स्नेहा माधव
माधव