New Aadhaar App: अब नहीं ले जाना पड़ेगा आधार कार्ड, न फोटोकॉपी देने की झंझट, फेस स्कैन से होगा वेरिफिकेशन, लॉन्च हुआ ऐप

New Aadhaar App: आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब हर बार होटल, फ्लाइट या बैंक में पहचान के लिए आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बिना कार्ड के QR और फेस स्कैन से होगा वेरिफिकेशन

New Aadhaar Authentication App launch

New Aadhaar Authentication App launch

New Aadhaar App: आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब हर बार होटल, फ्लाइट या बैंक में पहचान के लिए आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार ने एक नया Aadhaar Authentication App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब बस QR कोड स्कैन और फेस स्कैन से पहचान की पुष्टि की जा सकेगी।

क्या है नया आधार ऐप?

इस ऐप की जानकारी आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद X (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने बताया कि यह ऐप UPI की तरह सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होगा। यूजर को सिर्फ QR कोड स्कैन करना होगा, फिर ऐप सेल्फी कैमरे से चेहरा स्कैन करेगा और पहचान वेरीफाई हो जाएगी।

कैसे काम करता है यह नया आधार ऐप?

  • QR कोड स्कैन करें- जिस जगह वेरिफिकेशन की जरूरत हो वहां का QR कोड स्कैन करें।
  • फेस स्कैन करें- ऐप आपके चेहरे की पहचान UIDAI डेटा से मिलाएगा।
  • सिर्फ जरूरी जानकारी शेयर होगी- वही जानकारी शेयर होगी जो उस वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Repo Rate Cut: RBI ने दी खुशखबरी, घटा दिया रेपो रेट, अब घट जाएगी आपकी कार-घर की EMI

क्या होंगे फायदे?

  • डेटा प्राइवेसी सुरक्षित- सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर होगी।
  • फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म- अब कार्ड साथ नहीं रखना पड़ेगा।
  • फेक डॉक्यूमेंट की संभावना खत्म- फेस वेरीफिकेशन से फ्रॉड रुकेगा।
  • साइबर फ्रॉड से बचाव- आपकी निजी जानकारी सेफ रहेगी।
  • डिजिटल इंडिया को बढ़ावा- तकनीक के ज़रिए एक और डिजिटल कदम।

किन बातों का रखें ध्यान?

  • अभी बीटा वर्जन में है- ऐप फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही पब्लिक के लिए आएगा।
  • फर्जी ऐप्स से सावधान रहें- केवल UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
  • इंटरनेट जरूरी है- यह ऐप ऑनलाइन काम करता है, इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगा।
  • फेस स्कैन की सीमाएं- कम रोशनी या बुजुर्गों के फेस स्कैन में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Summer Special Trains Route: गर्मियों की छुट्टियों में करें सैर, शुरु हुईं  समर स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article