Google पर भूलकर भी न करें ये सर्च: खानी पड़ सकती है जेल की हवा! सरकारी गाइडलाइन्स का करें पालन, जानें पूरी डिटेल

Avoid These Things on Google Search: आज के समय में हर व्‍यक्ति के पास स्‍मार्टफोन होता है और इस स्‍मार्टफोन में 4G या 5G

Avoid These Things on Google Search

Avoid These Things on Google Search

Avoid These Things on Google Search: आज के समय में हर व्‍यक्ति के पास स्‍मार्टफोन होता है और इस स्‍मार्टफोन में 4G या 5G इंटरनेट कनेक्‍शन होता है। जिस पर व्‍यक्ति कुछ भी सर्च कर सकता है। इसी के माध्‍यम व्‍यक्ति एक क्लिक में पूरी दुनिया की जानकारी पा सकता है।

मगर आपको भी नहीं पता होगा कि गूगल पर ऐसी भी चीजें होती हैं जिन्‍हें सर्च करने से आप जेल भी जा सकते हैं और आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसके लिए सरकारों ने आईटी नियम (IT Rules) और सरकारी गाइडलाइ बनाई है।

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें आप पब्लिक डोमेन पर सर्च नहीं कर सकते हैं या फिर इन्हें सर्च करना बैन है।

ये नहीं करना चाहिए सर्च

आपको बता दें कि आईटी नियमों (IT Rules) और सरकारी गाइडलाइन्स की मानें तो बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को गूगल पर सर्च करना किसी भी यूजर को भारी पड़ सकता है। गूगल पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को सर्च करना अपराध है और इसके लिए देश में सख्त कानून भी बनाए गए हैं।

अगर आप ऐसा करते हैं और पकड़े जाते हैं तो आप पर सख्त कार्रवाई तक हो सकती हैं। कभी-कभी गंभीर मामलों में आपको 5 से 7 साल तक की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

publive-image

Hacking करने के तरीके (Avoid These Things on Google Search) 

अगर आप भी गूगल पर हैकिंग करने के तरीके सर्च करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्‍योंकि गूगल पर हैकिंग करने के तरीके को सर्च करना भी अपराध की श्रेणी में ही आता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल को हैकिंग करने के तरीकों को बताना पसंद नहीं है। गूगल पर हैकिंग के तरीके को सर्च करते हुए पकड़े जाने पर यूजर को जेल तक जाना पड़ सकता है इसलिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।

publive-image

बम कैसे बनाते हैं (Avoid These Things on Google Search) 

इसी के साथ आप गूगल पर किसी भी तरह के बम को बनाने के तरीकों को सर्च करना भी सरकार और पुलिस की नजर में अपराध माना जाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पर बम बनाने के तरीकों को सर्च करते हुए पकड़े जाने पर आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर भी आ सकते हैं। इस तरह का काम करते पाए जाने पर आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।

इन सभी सवालों को आपको कभी भी गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए। ऐसा करते पाए जानें पर आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। कई बार लोग मनोरंजन के लिए भी ऐसा करते हैं ये नहीं करना चाहिए। ये करने से पहले सोचना चाहिए। इसी के साथ ऐसी चीजें हैं जिनसे किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है। इन्‍हें भी गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Janmashtmi Special Mithayi Recipe: जन्माष्टमी पर फलाहार में शामिल करे पौष्टिक और उर्जा से भरपूर मिठाई, यहां देखें रेसिपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article