Netflix को लगा तगड़ा झटका ! 2 महीने में 10 लाख सब्सक्राइबर्स छोड़ गए साथ

Netfilx : दुनिया की सबसे बढ़ी OTT कम्पनी Netfilx के सब्सक्राइबर्स की संख्या इस साल घाटी गई है ये जानकारी Netflix ने खुद ही दी कम्पनी ने बताया की इस साल अप्रैल से जून के दौरान 9,70,000 घटी है।नेटफ्लिक्स जिसके सब्सक्राइबर्स की संख्या गिरने से OTT प्लेटफार्म्स के लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि अमेरिकी की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी का सब्सक्राइबर्स बेस काम होना वाकई चिंता जनक हो सकता है कम्पनी का कहना है कि तीसरी तमाही में उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अब नेटफिल्क्स है बदलाव के मूड में कम्पनी अगले साल ऐड-सपोर्टेड ऑप्शन लॉन्च करने का इरादा बना चुकी है। कम्पनी का मानना है कि डॉलर में मजबूती आने से विदेश में उसे अपने सब्सक्राइबर्स से होने वाली कमाई पर असर पड़ रहा है कम्पनी इस पर बदलाव करके गिर रहे ग्राफ को सुधारने के लिए कार्य कर रही है।
सितंबर तिमाही में बढ़ सकते हैं सब्सक्राइबर्स
नेटफ्लिक्स का मानना है कि जुलाई से सितंबर तिमाही में उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या फिर से बढ़ने लगेगी एक अनुमान के अनुसार जितने सब्सक्राइबर्स काम हुए है उतने सब्सक्राइबर्स फिर से जुड़ जाएंगे एनालिस्ट्स का भी मानना है कि तीसरी तिमाही में नए ग्राहकों की संख्या 18.4 लाख रहेगी जो कि कम्पनी के लिए राहत कि खबर हो सकती है। हालाकिं कम्पनी के शेयर्स में तेज़ी देखने को मिल रही है विशेषज्ञों का मानना है कि कम्पनी की ग्रोथ काम होने की वजह से शेयरों की निचले स्टार पर खरीदी करने की वजह से शेयर में उछाल देखने को मिल रही है।
0 Comments