Nepanagar Love Jihad:धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान-MP के नावरा की घटना हिंदुओं पर दाग, फांसी की सजा से थमेगी ऐसी घटनाएं

Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Krishna Shastri Statement Update: बागेश्वरधाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का लव जिहाद को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी दी जाना चाहिए। जिससे आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी। वो कोई भी हो।

Nepanagar Love Jihad Dhirendra Krishna Shastri Statement

Nepanagar Love Jihad Dhirendra Krishna Shastri Statement

Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Krishna Shastri Statement Update: बागेश्वरधाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का लव जिहाद (love jihad) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नेपानगर (Nepanagar) के नावरा (Navara) की युवती की हत्या पर कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देश का ह्रदय स्थल है, भारत (Bharat) के ह्रदय में यह घटना हिंदुओं (Hindus) के लिए दाग है। ऐसे लोगों को फांसी (Execute) दी जाना चाहिए। जिससे आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी। वो कोई भी हो।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1952289874406695260

सोची-समझी साजिश है यह हत्याकांड

एक मीडिया को बयान देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि एक बेटी का जब घर उजड़ता है, तो पूरा परिवार बिखर जाता है। क्या बीत रही होगी उनके पिता, माता, भाई, बहन और उनकी आत्मा पर। जिस तरह की घटना सामने आई है, उसे कह सकते हैं कि यह सोची-समझी साजिश है। प्रायोजित है।

यह खबर भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Divya Darbar: 4-11 अगस्त तक बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री लगाएंगे दिव्य दरबार…

हिंदू बहन-बेटियों को करते है टारगेट

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनको इस प्रकार की समझाइश दी जाती है, उनकी ऐसी ही मानसिकता है, कुंठित मानसिकता है। इस प्रकार से हिंदू बहन-बेटियों को टारगेट करते रहते है। देश के हर कोने से ऐसे ही जिहाद की खबरें मिल रही हैं।

लक्ष्मी बन, काली बन, बुर्के वाली न बन

एक फिल्मी गीत का जिक्र करते हुए लव जिहाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि तू लक्ष्मी बन, तू काली बन, पर कभी न बुर्के वाली बन। उन्होंने कहा कि देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद समेत अन्य जिहाद फैल रहा है!

यह खबर भी पढ़ें: Bigg Boss Entry Fraud: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री के नाम पर Bhopal के युवक से 10 लाख रुपए की ठगी

जिहाद से देश के हजारों परिवार उजड़े

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले ये लोभ-लालच, प्रेम दिखाकर हिंदुओं की बहन-बेटियों को अपने झांसे में लेते हैं। मनसूबा पूरा नहीं होने पर ये मौत के घाट उतार देते है, ऐसे हजारों परिवारों इस देश के उजड़ गए, हजारों बेटियों का सिर से तन कट गया हैं।

अभी नहीं जागे तो कभी जाग पाओगे

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारी यहीं चिंता है कि आने वाली बहन-बेटियों का क्या होगा ? आने वाले बच्चों का क्या होगा ? बच्चे, संस्कृति और सनातन सुरक्षित नहीं है। समाज को गांव-गांव जगाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। जब तक तन में प्राण है, तब तक यह पदयात्रा जारी रहेगी। अब भी नहीं जागे तो कभी नहीं जाग पाओगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Muslim Rashtriya Manch: गो हत्या रोकें, राष्ट्रमाता का दर्जा दें, बनाए कानून, इसका दूध शिफा (दवा) और मांस बीमारी का कारण

Muslim Rashtriya Manch

Muslim Rashtriya Manch Demands Ban Cow Slaughter: नर्मदापुरम (Narmadapuram) में रविवार, 3 अगस्त 2025 को जय भारत मंच (Jai Bharat Manch) के स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गोसेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज खान (Mohammad Faiz Khan, National Convenor of Gauseva Cell of Muslim Rashtriya Manch) ने कहा कि वेदों में ‘गावो विश्वस्य मातर’ कहकर गाय को विश्व की माता बताया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article