/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nepal-takhtapalat-gen-z-protest-no-ban-on-social-media-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
नेपाल में तख्तापलट
नेपाल के पीएम और राष्ट्रपति का इस्तीफा
सोशल मीडिया पर बैन से शुरू हुआ था विरोध
Gen Z Protest Nepal: नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे बैन से शुरू हुआ विरोध तख्तापलट के बाद भी जारी है। नेपाल अब भी शांत नहीं हुआ है। नेपाल के पीएम और राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया है। 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगे बैन के खिलाफ युवाओं ने कड़ा विरोध शुरू किया था। Gen Z सड़कों पर उतर आए और संसद तक में घुस गए। हिंसा-आगजनी हुई। सेना को फायरिंग करनी पड़ी। कुछ लोगों की मौत भी हुईं। सोशल मीडिया के 26 प्लेटफॉर्म पर लगा बैन हटने के बाद भी युवा प्रदर्शनकारी नहीं माने और तख्तापलट कर दिया। आखिर Gen Z को सोशल मीडिया से इतना प्यार क्यों है ? वे फेसबुक, इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितना समय बिताते हैं।
कौन हैं Gen Z ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nepal-takhtapalat.avif)
1997 से लेकर 2012 के बीच जन्मे बच्चों को Gen Z कहा गया है। 1997 से 2012 तक का समय ऐसा रहा जब टेक्नोलॉजी का विकास तेजी से हुआ। सोशल मीडिया का विकास भी हुआ। अलग-अलग प्लेटफॉर्म आए। इस जनरेशन के लोग बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा टेक्नोलॉजी जानते और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इसी जनरेशन के युवा नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगने के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।
Gen Z को सोशल मीडिया से इतना प्यार क्यों ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gen-z-nepal.webp)
कुछ सोशल मीडिया एप्स ही तो हैं। इन पर बैन से इतना गुस्सा कि विरोध संसद तक जा पहुंचा और तख्तापलट तक कर दिया गया। आखिर ऐसा क्यों ? Gen Z को सोशल मीडिया से इतना प्यार क्यों है ? आपको बता दें कि Gen-Z जनरेशन के लोग पर एक दिन में 4 से 6 घंटे का वक्त बिताते हैं। वे स्टोरी, रील्स या शॉर्ट्स देखते हैं। इसके बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब देखते हैं। कुछ मामलों में वक्त 8 से 10 घंटे भी हो जाता है।
कैसा कंटेंट पसंद करते हैं Gen Z
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gen-z.webp)
शॉर्ट्स
Gen Z शॉर्ट वीडियो पसंद करते हैं। चाहे वो 15 सेकंड की रील हो या फिर 30 सेकंड का You Tube शॉर्ट्स। वे मजेदार स्नैप भी देखना पसंद करते हैं। अगर शुरुआती 3-4 सेकंड में कोई शॉर्ट्स उन्हें अट्रैक्ट नहीं करता तो वे उसे स्वाइप करके हटा देते हैं।
मीम्स
Gen Z कॉमेडी, सटायर और रोजमर्रा की जिंदगी और राजनीति पर किए गए स्मार्ट कमेंट भी पसंद करते हैं। मीम्स का मतलब सिर्फ चुटकुला नहीं है। उनमें गहरी बात छुपी होती है। ये आमतौर पर व्यंग्य या कॉमेडी के रूप में हो सकता है।
पीयर जनरेटेड कंटेंट
Gen Z दिखावटी इवेंट की बजाय असली लोगों पर यकीन करते हैं। क्रिएटर्स, दोस्तों और यहां तक की अजनबियों के बनाए रियल टाइम कंटेंट को अक्सर किसी ब्रांड वाले ऐड वीडियो के मुकाबले ज्यादा पसंद करते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/social-media-gen-z.avif)
Gen Z को सबसे ज्यादा शॉर्ट्स और मीम्स पसंद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Gen Z अपना ज्यादातर वक्त शॉर्ट्स और मीम्स देखने में लगाते हैं।
भारत में पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
भारत में भी Gen Z जनरेशन है। यहां सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप में इंस्टाग्राम पहले नंबर पर है। इसके बाद Gen Z यूट्यूब, स्नैपचैट और रेडिट यूज करते हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/g0udNkUg-बड़ी-खबर-1.webp)
नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उनके बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया। नेपाल में युवा प्रदर्शनकारियों ने तख्तापलट कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us