/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/1222.jpg)
लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak mehta ka ooltah chashma) में अंजलि (anjali mehta) का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने शो छोड़ने का ऐलान किया है। इस शो में वह तारक मेहता (tarak) की पत्नी का रोल अदा कर रही थीं। यह शो पिछले 12 वर्षों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है।
12 वर्षों से थी शो का हिस्सा
12 वर्षों तक रही शो की हिस्सा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे में सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक में शामिल है। जिसे लोगों का अच्छा खासा रिसपॉंस भी मिलता आ रहा है। ऐसे में नेता मेहता का शो छोड़ने का ऐलान सबके लिए सॉकिंग है। गौरतलब है कि नेहा मेहता (neha mehta) इस शो में पिछले 12 वर्षों से अहम रोल निभा रही थीं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक पारिवारिक सीरियल है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। फिलहाल उन्होंने शो छोड़ने की वजह का खुलासा नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेहा मेहता ने इस शो को छोड़ने का फैसले के काफी दिन पहले ही कर लिया था। लेकिन कोरोना (corona) के कारण जारी लॉकडाउन (lockdown) के चलते वह कागजी कार्रवाई नहीं कर पाई थी। अब उनके शो छोड़ने के बाद उनकी जगह भरने के लिए ऑडिशन शुरू हो गया है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us