Neha Kakkar पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह से इस डेट को नेहा कक्कड़ कर रही शादी!

Neha Kakkar पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह से इस डेट को नेहा कक्कड़ कर रही शादी!

Image Source: https://www.instagram.com/p/B_wSZQfjKQW/

Neha Kakkar: इन दिनों नेहा ककक्ड़ (Neha Kakkar) की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। उनका नाम पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह (Rohanpreet Singh)के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इस महीने के आखिरी सप्ताह में शादी के बंधन में बंध सकती हैं।

24 अक्टूबर को हो सकती है शादी

रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा और उनके फ्रेंड रोहन प्रीत सिंह 24 अक्टूबर को शादी कर सकते हैं। यहां तक दावा किया जा रहा है कि, ये शादी दिल्ली में संपन्न होगी। इसमें शामिल होने के लिए लोगों को इन्विटेशन तक भेजे जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ दोनों तरफ से फैमिली मेंबर्स, बेहद खास रिश्तेदार और कुछ फ्रेंड्स शामिल होंगे।

ऐसे हुई थी दोनों सिंगर्स की मुलाकात

बताया जा रहा है कि, नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह की मुलाकात कुछ महीने पहले नेहा के सॉन्ग 'आजा चल व्याह करवाएं, लॉकडाउन विच कत्त होने खर्चे' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात दिन प्रतिदिन बढ़ती गई और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

इस शोज में आ चुके हैं रोहन प्रीत

रोहन प्रीत सिंह को वेडिंग रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुके हैं। इससे पहले उन्हें 2019 में 'इंडियाज राइजिंग स्टार' के तीसरे सीजन में भी कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था।

इस सिंगर से भी जुड़ चुका है नाम

पिछले साल 'इंडियन आइडल'  (Indian Idol) के दौरान उदित नारायण के बेटे और शो को होस्ट कर रहे आदित्य नारायण के साथ भी नेहा कक्कड़ का नाम जोड़ा गया था। इस जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया। दोनों की शादी तक की अफवाह उड़ाई गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article