Advertisment

GG News: अफसरों की लापरवाही, हसदेव नदी में प्रदूषण जांच वाले मोनिटर स्टेशन को सतह की जगह 15 फीट ऊपर लगाया

अफसरों का गजब का कारनामा सामने आया है। करीब 40 लाख की लागत वाले रियल टाइम कंटीनिवस वाटर क्वालिटी मोनिटर स्टेशन

author-image
Agnesh Parashar
GG News: अफसरों की लापरवाही, हसदेव नदी में प्रदूषण जांच वाले मोनिटर स्टेशन को सतह की जगह 15 फीट ऊपर लगाया

कोरबा। जिले के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अफसरों का गजब का कारनामा सामने आया है। करीब 40 लाख की लागत वाले रियल टाइम कंटीनिवस वाटर क्वालिटी मोनिटर स्टेशन को नियम विरुद्ध तरीके स्थापित किया गया है।

Advertisment

अधिकारियों ने प्रदूषण जांच वाले सिस्टम को निगम के पंप हाउस के ऊपर लगा दिया। जबकि इस सिस्टम को बहुत गहरे पानी यानि नदी की तलहटी में लगाया जाना चाहिए था। इस लापरवाही से अब प्रदूषण नियंत्रण मंडल सवालों के घेरे में है।

हसदेव नदी प्रदूषण की चपेट में

दरअसल,कोरबा जिले की जीवनदायनी हसदेव नदी प्रदूषण की चपेट में है। कोयला खदान और पावर प्लांटों की अधिकता के कारण नदी का पानी लगातार दूषित होता जा रहा है। खासकर दर्री से उरगा तक 20 किलोमीटर के नदी के दायरे को शासन द्वारा सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र घोषित किया गया है।

करीब 40 लाख की लागत तैयार किया गया सिस्टम

इसी बात को ध्यान में रखते हुए 20 किलोमीटर के रेंज में वाटर क्वालिटी मापने के लिए करीब 40 लाख की लागत से अप और डाउन एरिया में दो नग "रियल टाइम कंटीन्यूअस वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन" स्थापित किया गया।

Advertisment

नदी की गहराई में होना चाहिए सेंसर

एक मशीन हसदेव बराज के पास लगाई गई है। वहीं दूसरा सिस्टम राताखार के समीप निगम के पंप हाउस में स्थापित किया गया है। नियम के तहत ये फ्लोटिंग सिस्टम नदी की सतह पर तैरना चाहिए और सेंसर नदी की गहराई में होना चाहिए ताकि पानी का पीएच लेवल, रिजर्व ऑक्सीजन, बीओडी, सीओडी, टोटल दिजास्त सॉलिड सहित प्रदूषण के तमाम मानकों का 24 घंटे सही जांच हो सके।

अफसरों की लापरवाही

मगर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अफसरों की लापरवाही के कारण संबंधित कंपनी ने नियम के विरुद्ध सिस्टम को पानी की सतह से 15 फीट ऊपर पंप हाउस में लगा दिया गया है। ऐसे में अब प्रदूषण विभाग को नदी में दूषित पानी की सटीक जानकारी मिलना मुश्किल है।

विभाग के वैज्ञानिक ने दिया ये जबाव

पंप हाउस में लगा "रियल टाइम कंटीन्यूअस वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन" कितना कारगर साबित हो रहा है समझना मुश्किल नहीं है। पानी की क्वालिटी को सार्वजनिक करने के लिए हसदेव बराज के पास डिजिटल स्क्रीन तो लगाया गया है लेकिन वह भी हमें बंद रहता है। इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के वैज्ञानिक ने क्या तर्क दिया आप भी पढ़ लीजिए।

Advertisment

रियल टाइम कंटीन्यूअस वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन" हाईटेक तरीके से काम करता है। सेंसर के जरिए पानी की लाइव जांच कर डिजिटल स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है।  रायपुर मुख्यालय में लगे डिजिटल स्क्रीन में लगातार डिस्प्ले होता है। मगर सवाल यही है कि जब सिस्टम का सेंसर पानी की सतह पर है ही नही तो रिपोर्ट सही है इसकी गारंटी क्या है।

ये भी पढ़िए:

Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस का 14 सितंबर से क्या है कनेक्शन? जानें कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत?

Aaj ka Rashifal: इन राशि के जातकों के जीवन में आएगी आर्थिक सबलता, इनकी होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

Advertisment

MP Weather Update: मप्र में जारी है मानसून का दौर, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Jawan Worldwide Box Office Day 7: सिर चढ़कर बोल रहा जवान का एक्शन, महज 7 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई

Benefits Of Plums: डायट्री फाइबर से भरपूर होता है आलूबुखारा, पाचन के लिए रोज करें सेवन

Advertisment

कोरबा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, प्रदूषण नियंत्रण मंडल छत्तीसगढ़, रियल टाइम कंटीनिवस, Korba News, Chhattisgarh News, Pollution Control Board Chhattisgarh, Real Time Continuous,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज korba news कोरबा न्यूज़ Pollution Control Board Chhattisgarh Real Time Continuous
Advertisment
चैनल से जुड़ें