हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के 2 सेंटर में होगा एग्जाम
-
बालोद और दंतेवाड़ा में होगी परीक्षा
-
609 छात्र देंगे दोबारा से परीक्षा
NEET UG Re-Exam: पूरे देश में ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों और जिन परीक्षा केंद्रों पर पेपर बांटने के दौरान हुई गड़बड़ी के बाद इन परीक्षा केंद्रों के छात्रों की दोबारा से परीक्षा आयोजित कराई जा रही है।
दोबारा से नीट यूनी की परीक्षा देशभर के छह सेंटरों में कराई जा रही है। इसमें दो परीक्षा केंद्र छत्तीसगढ़ में भी है। जहां लगभग 609 छात्र परीक्षा देंगे।
छत्तीसगढ़ के दो परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी के एग्जाम (NEET UG Re-Exam) के दौरान गलत पेपर बांट दिया गया था। इसके बाद छात्रों को अतिरिक्त समय नहीं दिया गया।
इससे छात्रों में आक्रोश था। वहीं एग्जाम सेंटरों पर पहुंचे छात्रों के परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया था। इसको लेकर शिकायतें भी दर्ज की गई थी।
दो सेंटरों पर 2 बजे से परीक्षा
छत्तीसगढ़ में नीटू यूजी की दोबारा से परीक्षा 2 बजे से होगी। परीक्षा दो बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस में 609 छात्र शामिल हुए हैं।
वहीं प्रदेश में दो एग्जाम सेंटर बालोद और दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में बनाया गया है। बालोद जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है।
अब परीक्षा दल्लीराजहरा के DAV स्कूल में होगी आयोजित की जाएगी। इन दोनों सेंटरों पर परीक्षा में सतर्कता बरतने और एग्जाम पूरी सतर्कता से कराने को लेकर अधिकारी अलर्ट हैं।
इन सेंटरों पर बरती गई थी लारवाही
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बालोद और दंतेवाड़ा ये दो ऐसे परीक्षा केंद्र हैं, जहां नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Re-Exam) के दौरान लापरवाही बरती गई थी।
दंतेवाड़ा के पीजी कॉलेज में गलत पेपर वितरित किया गया था। हिंदी माध्यम के छात्रों को इंग्लिश मीडियम का पेपर बांट दिया गया था।
इसी तरह बालोद के स्वामी आत्मानंद बालक स्कूल में इस सेंटर में परीक्षा में छात्रों को दो पेपर बांटने का मामला सामने आया था।
देश में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्र
बता दें कि एनटीए (NTA) ने नीट यूजी का दोबारा से एग्जाम कराने का निर्णय लिया है। दोबारा से हो रहे नीट यूजी के एग्जाम में उन छात्रों को शामिल किया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।
देशभर में NEET रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्र थे। ये छात्र दोबारा से परीक्षा देंगे।
30 जून तक आएगा रिजल्ट
री-नीट एग्जाम (NEET UG Re-Exam) होने के बाद इसका रिजल्ट लगभग 30 जून तक आ सकता है। एनटीए इसको लेकर तैयारी कर रहा है।
NEET UG का संशोधित रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग की प्रोसेस लगभग 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Goncha Festival 2024: बस्तर में गोंचा पर्व शुरू, जानें 27 दिवसीय इस महापर्व का क्या है इतिहास?
देश के इन से शहरों में होगी परीक्षा
री-नीट यूजी की परीक्षा देश के छह सेंटरों पर हो रही है। इनमें बालोद (छत्तीसगढ़), दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), सूरत (गुजरात), मेघालय (मेघालय), बहादुरगढ़ (हरियाणा) और चंडीगढ़ में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं।