Advertisment

नीट-यूजी 2025 एग्जाम आज: सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचें, भोपाल और इंदौर में 42 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

NEET UG Exam Today: मेडिकल कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) 2025 परीक्षा आज है। परीक्षा समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक निर्धारित है। स्टूडेंट्स को सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी है

author-image
BP Shrivastava
NEET UG Exam Today

हाइलाइट्स

  • सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना जरुरी
  • भोपाल- इंदौर में 42 हजार छात्र देंगे परीक्षा
  • साढ़े तीन घंटे चलेगा एग्जाम
Advertisment

NEET UG Exam Today: मेडिकल कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) 2025 परीक्षा आज यानी रविवार, 4 मई को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर आधारित) में होगी। परीक्षा समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक निर्धारित है। स्टूडेंट्स को सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी है यानी दोपहर 12 बजे तक सेंटर पर पहुंचने के निर्देश हैं। सेंटर पर छात्रों की एंट्री सुबह 11 बजे हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार भोपाल में 35 केंद्र पर 14 हजार और इंदौर में 40 केंद्र पर 28 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन और आपात चिकित्सा सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

हर सेंटर पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भोपाल में 50 मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर एक डॉक्टर और एक पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। इसके साथ ही 108 एम्बुलेंस को भी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। जोनल स्तर पर समन्वय के लिए विशेष मेडिकल टीमों का गठन किया गया है।

Advertisment

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश किया कि एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर क्रियान्वित हों।

स्टूडेंट्स के लिए जरुरी निर्देश

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश और परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

  • परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचें।
  • वैध फोटो पहचान पत्र (आधार/पैन/पासपोर्ट आदि) और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
  • नीली या काली स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन साथ रखें।
  • फेस मास्क और पानी की पारदर्शी बोतल (बिना लेबल) ले जा सकते हैं।
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना सख्त मना है।
  • बिना अनुमति के दवाइयां या खाद्य सामग्री लाना वर्जित है।
  • भारी आभूषण, जूते, या फैंसी कपड़े पहनने से बचें।
Advertisment

भोपाल के इन सेंटर्स पर नीट परीक्षा

  • शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन एरिया, भोपाल
  • शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन एरिया
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आनंद नगर
  • सीएम राइज महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरखेड़ा भेल
  • गवर्नमेंट ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय
  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, भोपाल
  • बाबूलाल गौर शासकीय पीजी कॉलेज, भेल, भोपाल
  • सेंट्रल संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल कैंपस
  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, शिवाजी नगर, भोपाल
  • शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल
  • शासकीय राजा भोज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल
  • शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चुना भट्टी
  • एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, भोपाल
  • इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन, भोपाल
  • शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एरिया कॉलोनी
  • मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, भोपाल
  • शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स पीजी स्वशासी कॉलेज, भोपाल
  • सीएम राइज कमला नेहरू गर्ल्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर

ये भी पढ़ें: MP Weather: साइक्लोनिक सिस्टम के असर से आंधी-बारिश और ओले जारी, सतना में हादसा, भोपाल-इंदौर समेत 45 जिलों में अलर्ट

  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बैरागढ़
  • शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैरागढ़
  • शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैरागढ़
  • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल
  • शासकीय गर्ल्स पीजी (स्वशासी) कॉलेज
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीएम राइज, निशातपुरा, भोपाल
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लाउरी मंडी, अशोका गार्डन, भोपाल
  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल
  • शासकीय सरोजिनी नायडू गर्ल्स पीजी कॉलेज, शिवाजी नगर, भोपाल
  • शासकीय सरोजिनी नायडू गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
Advertisment

MP में आधी रात को जारी की नई तबादला नीति: CM की अनुमति के बिना नहीं होंगे ट्रांसफर, खराब परफॉर्मेंस वालों की पहले बदली

MP Transfer Policy

MP Transfer Policy: मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के चार दिन बाद, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 12:05 बजे नई तबादला नीति को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया। इस नीति के तहत अब 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2025 के बीच किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का ट्रांसफर मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। यहां बता दें, 29 अप्रैल 2025 को कैबिनेट की बैठक में इस तबादला नीति को मंजूरी दी गई थी, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा इसके आदेश जारी नहीं किए गए थे। अब इसे आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। पूरी परीक्षा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

neet ug 2025 NEET UG Exam Today Bhopal NEET centre Indore NEET exam NEET medical team NEET ambulance alert NEET exam timing Medical entrance exam 2025 MP NEET exam centre
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें