NEET 2025 CG Topper:भिलाई के Darshit Jain बने स्टेट टॉपर, जानिए उनके सफलता की कहानी और प्रदेश के रिजल्ट का पूरा एनालिसिस

NEET UG 2025 Chhattisgarh (CG) Topper Darshit Jain Story: NEET 2025 में छत्तीसगढ़ से 22,261 छात्रों ने परीक्षा पास की। भिलाई के दर्शित जैन 524 रैंक के साथ स्टेट टॉपर बने। जानिए उनकी सफलता की कहानी और राज्य का पूरा रिजल्ट एनालिसिस। CG NEET UG Result 2025

NEET UG 2025 Chhattisgarh Topper Darshit Jain Story 524 Rank

NEET UG 2025 Chhattisgarh Topper Darshit Jain Story 524 Rank

NEET UG 2025 Chhattisgarh Topper Darshit Jain Story 524 Rank: छत्तीसगढ़ के मेडिकल प्रवेश परीक्षार्थियों के लिए यह साल गर्व से भर देने वाला रहा है। NEET UG 2025 के परिणाम में भिलाई के दर्शित जैन ने 99.97 प्रतिशताइल के साथ छत्तीसगढ़ टॉप किया है, उनकी ऑल इंडिया रैंक 524 रही है। पिछले साल की तुलना में भले ही राज्य की टॉप रैंक थोड़ी पीछे रही, लेकिन इस बार भी 22,261 छात्र परीक्षा में सफल (NEET 2025 Chhattisgarh Topper) हुए, जो कुल उपस्थित परीक्षार्थियों का 50.91% है।

पढ़ाई के तनाव से बचने के लिए क्रिकेट और कविता बनी सहारा

[caption id="attachment_839265" align="alignnone" width="1053"]neet 2025 cg topper Darshit Jain with his parents and sister अपने माता-पिता और बहन के साथ दर्शित जैन।[/caption]

दर्शित (Darshit Jain) ने बताया कि उन्होंने 9वीं कक्षा से NEET की तैयारी शुरू कर दी थी। कोई तय टाइमटेबल नहीं था, लेकिन जब पढ़ने का मन होता, तब गहराई से पढ़ाई करते थे। उन्होंने नोट्स खुद बनाकर, अध्यापकों से डाउट क्लियर कर और दोस्तों से चर्चा कर विषय को मजबूत किया। पढ़ाई के तनाव से बचने के लिए उन्होंने गली क्रिकेट खेला, कविता और हैरी पोटर उपन्यास पढ़े। दर्शित अब एम्स भोपाल में न्यूरोलॉजी में एमडी करना चाहते हैं और न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं।

मेहनती, अनुशासित और सजग विद्यार्थी

दर्शित (Darshit Jain) के शिक्षक विनय सिंह ने बताया कि वह शुरू से ही मेहनती और शिक्षक के निर्देशों का पालन करने वाला छात्र रहा है। उसकी सफलता (NEET 2025 Chhattisgarh Topper) में उसका संयम, निरंतरता और परिवार का समर्थन बड़ी भूमिका में रहा है। उन्होंने कहा कि दर्शित का भविष्य मेडिकल क्षेत्र में बहुत उज्ज्वल है।

छत्तीसगढ़ से रिकॉर्ड 43718 छात्र NEET में हुए शामिल

NEET 2025 में छत्तीसगढ़ से 45226 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 43718 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 22261 छात्रों ने परीक्षा पास की, जो कि कुल का 50.91 प्रतिशत है। यह आंकड़ा 2019 के मुकाबले दोगुना है, जब सिर्फ 12456 छात्र ही क्वालिफाई कर पाए थे। यह प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र की ओर बढ़ती जागरूकता और तैयारी की तस्वीर पेश करता है।

[caption id="attachment_839266" align="alignnone" width="1076"]NEET 2025 STUDENTS छत्तीसगढ़ में NEET 2025 परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र[/caption]

टॉपर की रैंक घटी, फिर भी 50% से अधिक छात्रों ने पास किया NEET

पिछले साल छत्तीसगढ़ से 22313 छात्रों ने NEET क्वालिफाई किया था, जो इस बार घटकर 22261 रह गया। यानी 52 छात्रों की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि यह गिरावट मामूली है और प्रदेश में लगातार क्वालिफिकेशन रेट 50% से ऊपर बना हुआ है। बिहार, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में छात्रों की सफलता घटी है, जो छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन को स्थिर और संतुलित बनाता है।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव, भीषण गर्मी से मिली राहत, आज रायपुर समेत इन इलाकों में बारिश की संभावना

2130 MBBS और 600 BDS सीटें उपलब्ध

छत्तीसगढ़ में इस समय 10 सरकारी और 5 निजी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें कुल 2130 MBBS सीटें हैं। इसके अलावा राज्य में 1 सरकारी और 5 निजी डेंटल कॉलेज हैं, जहां कुल 600 BDS सीटें उपलब्ध हैं। इस बढ़ती उपलब्धता से छात्रों को राज्य के भीतर ही मेडिकल शिक्षा लेने का अवसर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Cricket Stadium: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रायपुर में होगा वनडे और T20 इंटरनेशनल मुकाबला

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article