/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEET-Result-Controversy-2024.webp)
NEET Result Controversy 2024: देशभर से लगभग 24 लाख उम्मीदवार 05 मई 2024 को आयोजित हुई नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में बैठे थे। देश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए हुए नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट फॉर यूजी (NEET-UG) टॉप 13 छात्रों के रोल नंबर आसपास के होने के कारण चर्चा में है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर लाखों युवाओं के लिए देश की सबसे टफ परीक्षा में से एक नीट यूजी को सुचारू ढंग से कराने की जिम्मेदारी थी, लेकिन नीट रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों उम्मीदवार नीट की शुचिता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
यहां तक कि कुछ उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। NTA पर आरोप लगाने वाले उम्मीदवारों में नीट में अच्छा स्कोर पाने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं।
NEET 2024: नीट प्रेस कॉन्फ्रेंस हाईलाइट्स
करीब 24 लाख बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से सिर्फ 1563 को ग्रेस मार्क्स मिले हैं।
जिस सेंटर से 6 नीट टॉपर निकले हैं, वहां पर परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के ओवरऑल एवरेज मार्क्स भी ज्यादा थे। यानी बच्चों की परफॉर्मेंस अन्य जगहों से बेहतर थी।
4750 सेंटर पर नीट यूजी एग्जाम हुआ था। इनमें से सिर्फ 6 सेंटर पर दिक्कत आई है। कमेटी बनाई गई है जो इसे एग्जामिन करेगी। जो सिफारिशें आएंगी, उसपर निर्णय लिया जाएगा।
जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, उनपर एक्शन होगा। लेकिन मामला सिर्फ 1563 स्टूडेंट्स का है। नीट की जांच कमेटी जो सिफारिश देगी, उस अनुसार कदम उठाए जाएंगे। लेकिन पूरे देश में परीक्षा पर असर नहीं पड़ेगा।
Loss of Time क्राईटीरिया के आधार पर ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। स्टूडेंट्स को अलग-अलग ग्रेस अंक दिए गए हैं जो उनकी आंसर लिखने की क्षमता समेत अन्य कई फैक्टर्स के आधार पर निर्धारित किए गए।
NEET 2024: क्या हैं आरोप
नीट यूजी 2024 मामला क्या है? नीट स्कैम क्या है? इनका जवाब आपको उन आरोपों से मिल जाएगा, जो नीट एग्जाम 2024 पर लगाए गए हैं। ये हैं-
नीट 2024 का पेपर लीक हुआ
नीट एग्जाम सेंटर पर गड़बड़ी हुई, नहीं तो एक ही सेंटर से 6 टॉपर कैसे निकले?
नीट में दो स्टूडेंट्स को 718 और 719 नंबर कैसे मिले, जो संभव ही नहीं है
पहली बार नीट में ग्रेस मा्क्स क्यों दिए गए?
14 जून को रिजल्ट आना था, फिर अचानक लोकसभा रिजल्ट वाले दिन 4 जून को क्यों निकाल दिया गया?
तेज हो सकता है NTA के खिलाफ आंदोलन
NTA पर पहले पेपर लीक को लेकर उसके बाद अब मार्क्स स्कैम, ग्रेस मार्क्स देने को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। वाजिब जवाब नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों के तेवर से लगता है की उनका आंदोलन तेज हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us