NEET UG 2022 Result : नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित, राजस्थान की तनिष्का अव्वल, दिल्ली के वत्स आशीष को मिली दूसरी रैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

NEET UG 2022 Result : नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित, राजस्थान की तनिष्का अव्वल, दिल्ली के वत्स आशीष को मिली दूसरी रैंक, चेक करें पूरी लिस्ट neet-ug-2022-result-neet-ug-2022-results-declared-rajasthans-tanishka-topped-delhis-vats-ashish-got-second-rank-pds

NEET UG 2022 Result : नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित, राजस्थान की तनिष्का अव्वल, दिल्ली के वत्स आशीष को मिली दूसरी रैंक,  चेक करें पूरी लिस्ट

NEET UG 2022 Result : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें उतीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यिर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने शीर्ष स्थान हासिल किया। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा 1.17 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से उतीर्ण हुए हैं जबकि महाराष्ट्र से 1.13 लाख और राजस्थान से 82,548 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। भारत के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में 3,570 केन्द्रों पर 17 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा में करीब 95 फीसदी उपस्थिति रही थी। परीक्षा 13 भाषाओं. असमी, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में ली गई थी। नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन पहली बार अबू धाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, सारजाह, सिंगापुर और दुबई तथा कुवैत शहर में किया गया।

इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट . 
स्टूडेंट्स नीट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इस बार की परीक्षा में देशभर से कुल 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article