/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/NEET-Rahul-Gandhi-vs-Dharmendra.webp)
NEET Rahul Gandhi vs Dharmendra Pradhan: मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई को हो गई। पहले दिन सदन में नीट यूजी पेपर लीक मामला जमकर उठाया गया। मामला यह तक बढ़ गया है कि नेता प्रतिपक्ष और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बीच गहमा गहमी तक हो गई।
दरअसल, राहुल गांधी ने सदन में कहा कि पूरे देश के सामने यह बात स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यह गंभीर समस्या न सिर्फ NEET में ही है बल्कि सभी प्रमुख परीक्षोओं में इस तरह की गड़बड़ियां हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1815269040254021894
राहुल गांधी ने कहा कि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मामले में खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है। साथ ही मुझे नहीं लगता यहां जो हो रहा वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं। गांधी के इस बयान पर मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नाराज हो गए और उन्होंने सदन में राहुल की बात का जवाब देते हुए कहा कि मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
आप अमीर हैं, पैसा है तो खरीद सकते हैं परीक्षा प्रणाली- नेता प्रतिपक्ष
राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सदन में घेरते हुए कहा कि नीट पेपर लीक को लेकर कहा कि मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से काफी चिंचित हैं कि यह क्या हो रहा है। गांधी ने आगे कहा कि छात्रों को यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है। लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं और विपक्ष का भी यहीं मानना है।
अखिलेश ने भी नीट को लेकर शिक्षा मंत्री को घेरा
नेता प्रतिपक्ष के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी नीट मामले में केंद्र सरकार को जमकर घेरा। सदन में अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोई रिकॉर्ड बनाए या नहीं बनाए, लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड यह सरकार जरूर बनाएगी। साथ ही अखिलेश यादव ने दावा किया कि कुछ सेंटर्स ऐसे हैं, जहां करीब 2 हजार से अधिक छात्र पास हुए हैं। जब तक शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं, तब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1815266640617161060
सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर करें काम- लोकसभा स्पीकर
सदन में गहमा गहमी के बाद लोकसभा स्पीकर ने कहा कि हमारी चिंता ये है कि हमारे देश के छात्रों के भविष्य पर सवाल ने उठे। अगर हम सभी परीक्षा पर सवाल उठाएंगे तो हर राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकार है, इसके बाद वह भी भारत की शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाना विश्व स्तर पर शुरू कर देंगे।
इससे हमारे देश की छवि खराब होगी। एक-दूसरे पर आरोप लगाने से अधिक बेहतर रह है कि सत्ता और विपक्ष मिलकर इस मुद्दे पर अपने सुझाव दें कि पेपर लीक जैसी गंभीर समस्याओं का खात्मा किस प्रकार से किया जा सकता है।
1:00 बजे लोकसभा 2 बजे राज्यसभा में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मानसून सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश करेंगी। पहले दोपहर 1 बजे लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। इसके बाद 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 को राज्य सभा में पेश किया जाएगा। इसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ये भी पढ़ें- NEET Supreme Court Hearing: नीट पेपर लीक मामले में 40 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us